Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडshah rukh khan to be seen with Samantha ruth prabhi in Rajkumar Hirani is next patriotic film

शाहरुख़ खान की देशभक्ति फिल्म में सामंथा रुथ प्रभु होंगी हीरोइन? राजकुमार हिरानी ने संभाली डायरेक्शन की कमान

  • शाहरुख़ खान और सामंथा रुथ प्रभु की जोड़ी कमाल कर देगी। इस फ्रेश जोड़ी को स्क्रीन पर देखने का इंतजार हो रहा है।

Sushant Sinha लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 June 2024 10:51 AM
share Share
Follow Us on

शाहरुख़ खान ने पिछले साल अपनी 3 जबरदस्त फिल्में रिलीज़ कर बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था। इस साल उन्हें बेटी सुहाना खान के साथ फिल्म किंग में देखा जाएगा। अब एक्टर के अपकमिंग प्रोजेक्ट से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है आने वाले दिनों में एक्टर साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। ये अभी तक की सबसे फ्रेश जोड़ी होगी। रिपोर्ट के मुताबिक ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी जिसे डंकी बनाने वाले मेकर्स बना रहे हैं।

सामंथा के साथ शाहरुख़ खान की जोड़ी

शाहरुख़ खान को पिछले साल फिल्म डंकी में देखा गया था। इस फिल्म का डायरेक्शन राजकुमार हिरानी ने किया था जो पहले मुन्नाभाई MBBS, पीके, 3 इडियट्स जैसी फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं। उम्मीद थी कि शाहरुख़ खान के साथ डंकी भी कुछ ऐसी ही होगी। लेकिन स्क्रीन पर डायरेक्टर का मैजिक दिखा नहीं। अब राजकुमार हिरानी किंग खान के लिए एक ऐसी फिल्म लाए हैं को कमाल हो सकती है। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि उनकी नई फिल्म एक एक्शन एडवेंचर-देशभक्ति पर आधारित फिल्म होगी। इस फिल्म में सामंथा रुथ प्रभु के लीड में होने की खबर है। अगर ऐसा हुआ तो ये अभी तक की सबसे शानदार जोड़ी होगी जिसे देखने के लिए फैंस का इंतजार बढ़ जाएगा।

शाहरुख़ खान की किंग

बता दें, शाहरुख़ खान ने पिछले साल आई फिल्म पठान से बॉक्स ऑफिस पर जबरस्त धमाका किया था। बाद में एटली के डायरेक्शन में बनी फिल्म जवान ने भी कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए थे। अब एक्टर की अपकमिंग फिल्मों से उम्मीद है। किंग खान अपनी बेटी सुहाना खान के करियर में मदद कर रहे हैं और उनकी आने वाली फिल्म किंग में शानदार किरदार में नज़र आने वाले हैं। ये फिल्म जल्द थिएटर पर रिलीज़ होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें