Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShah Rukh Khan Team Pushpa 2 The Rule Fever Rinku Singh Dance Video

शाहरुख खान की टीम पर चढ़ा 'पुष्पा' फीवर, रिंकू सिंह ने किया अल्लू अर्जुन वाला डांस मूव

  • Pushpa The Rule: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 की रिलीज में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है और मेकर्स इसका बज बनाने में पूरा जोर लगा रहे हैं। इसी बीच लोगों पर अल्लू अर्जुन के नए डांस मूव का बुखार चढ़ता साफ नजर आ रहा है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 May 2024 06:29 PM
share Share
Follow Us on

साउथ के सुपरस्टार एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा ब्लॉकबस्टर हिट थी। अब जब फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज होने जा रहा है तो इसके लिए जबरदस्त बज तैयार किया जा रहा है। फिल्म का टीजर और टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया गया है। पुष्पा-2 सॉन्ग का हिंदी वर्जन भले ही इतना बड़ा हिट नहीं हुआ लेकिन इसमें अल्लू अर्जुन का यूनिक डांस स्टेप धीरे-धीरे वायरल होने लगा है। सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आने लगे हैं जिनमें लोग 'पुष्पा पुष्पा' सॉन्ग से अल्लू अर्जुन का डांस मूव करते दिखाई पड़े।

'चप्पल मूव' के बाद अब यह नया स्टेप वायरल

'पुष्पा - द राइज' से जहां अल्लू अर्जुन का चप्पल उतरने वाला स्टेप वायरल हो गया था वहीं अब 'पुष्पा - द रूल' से यह डांस मूव वायरल हो रहा है जिसमें अल्लू अर्जुन एक के ऊपर दूसरा पांव रखकर हवा में झूमते हैं। आईपीएल क्रिकेट टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों पर भी पुष्पा फीवर साफ नजर आया। कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें रिंकू सिंह पुष्पा सॉन्ग पर थिरकते नजर आ रहे हैं।वीडियो में वह अल्लू अर्जुन वाला मूव कर रहे हैं।

शाहरुख खान की टीम पर चढ़ा पुष्पा फीवर

इस वीडियो में रिंकू सिंह के अलावा हर्षित राणा और रमनदीप भी नजर आ रहे हैं। सभी खिलाड़ी आपस में मस्ती कर रहे हैं और रिंकू सिंह को देखकर बाकी प्लेयर्स भी उनकी तरह मूव करने की कोशिश करते हैं। कमेंट बॉक्स में लोग आपस में हंसी मजाक करते दिखे। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "रिंकू भाई मूड में हैं।" वहीं दूसरे ने लिखा, "बादशाह की टीम है तो बादशाहगिरी तो दिखानी पड़ेगी ना गुरू।" एक शख्स ने लिखा- मैंने यह वाला मैच ग्राउंड पर देखा था।

ग्रेजुएशन सेरेमनी में स्टूडेंट ने किया पुष्पा मूव

अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा-2' का बुखार सिर्फ आईपीएल खिलाड़ियों पर ही नहीं पड़ा है। सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ग्रेजुएशन सेरेमनी में डिग्री लेने जा रहे एक खिलाड़ी को पुष्पा वाला मूव करते देखा जा सकता है। इस वीडियो पर भी ढेरों कमेंट आए हैं। बता दें कि फिल्म पुष्पा का ट्रेलर अभी तक रिलीज नहीं हुआ है लेकिन अभी से इस फिल्म के लिए क्रेज लोगों में साफ नजर आ रहा है। देखना होगा कि क्या फिल्म का पार्ट-2 भी वैसा कमाल कर पाता है या नहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें