Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShah Rukh Khan Son Aryan Khan Viral Drunk New Year Video Narcotics Control Bureau Zonal Director Sameer Wankhede Reacts

आर्यन खान की न्यू ईयर वाली वायरल वीडियो पर बोले समीर वानखेड़े, कहा- आज के युवा सोचते हैं…

  • साल 2021 में आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाले समीर वानखेड़ें ने हाल ही में एक इंटरव्यू में आर्यन खान की न्यू ईयर पर वायरल हुई वीडियो के बारे में बात की। आर्यन खान की जो वीडियो वायरल हुई थी उसे देखकर दावा किया जा रहा था कि आर्यन खान नशे में हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 12 Jan 2025 07:21 AM
share Share
Follow Us on

शाहरुख खान के लिए साल 2021 काफी परेशानीवाला था। उनके बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया था। आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाले ऑफिसर का नाम समीर वानखेड़े था। समीर ने जब आर्यन खान को गिरफ्तार किया था उस वक्त सोशल मीडिया पर उनकी ट्रोलिंग हुई थी। वहीं, कुछ लोगों ने उनकी तारीफ भी की थी। अब समीर वानखेड़ें ने आर्यन खान केस के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्होंने ट्रोलिंग से कैसे डील किया। वहीं, हाल ही में आर्यन खान की एक वीडियो वायरल हुई थी। वीडियो न्यू ईयर की बताई जा रही थी। वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स का दावा किया जा रहा था कि आर्यन खान नशे में हैं। अब सीमर वानखेड़ें ने उस वायरल वीडियो के बारे में भी बात की।

आर्यन खान की न्यू ईयर वायरल वीडियो पर क्या बोले समीर वानखेड़े

जूम एंटरटेनमेंट से खास बातचीत में समीर वानखेड़े ने कहा, "मैं उस व्यक्ति (आर्यन खान) पर कमेंट नहीं करना चाहूंगा, लेकिन अगर आप 31 दिसंबर की बात करें तो आज के युवा सोचते हैं कि न्यू ईयर ईव का मतलब है नशे में धुत हो जाना। इसमें कोई संदेह नहीं है, लोगों को मजे करने चाहिए, लेकिन अपनी बॉडी को नुकसान मत पहुंचाइए।"

ट्रोलिंग पर क्या बोले समीर वानखेड़े?

इस इंटरव्यू में समीर वानखेड़े ने ट्रोलिंग को लेकर भी बात की। आर्यन खान के अरेस्ट के बाद समीर वानखेड़े की जमकर ट्रोलिंग हुई थी। इसपर बात करते हुए समीर वानखेड़े ने कहा, "ट्रोलिंग मेरे लिए एनटरटेनमेंट है। मैनें इससे बहुत बुरा झेला है: बुलेट्स, आतंकवादी। ये बहुत छोटी चीजें हैं। धमकीवाले मैसेज मजेदार होते हैं।"

वहीं, समीर वानखेड़े ने कहा कि आलोचनाओं के साथ-साथ उन्हें बहुत से लोगों की तारीफें भी मिलीं। उन्होंने कहा कि कानून को सबके लिए समान रखने के लिए बहुत से लोगों ने उनकी सराहना की।

शाहरुख को बताया XYZ

वहीं, समीर वानखेड़े से जब पूछा गया कि क्या शाहरुख खान ने आर्यन खान ड्रग्स केस की वजह से स्मोकिंग छोड़ने का फैसला लिया? इसपर समीर वानखेड़े ने कहा कि वो किसी 'एक्सवाईजी (XYZ)' पर कमेंट नहीं करना चाहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें