आर्यन खान का पार्टी के बाद का वीडियो वायरल, लड़खड़ाते कदमों पर लोगों ने उठाए सवाल
- शाहरुख खान के बेटे आर्यन का खान जब न्यू ईयर ईव पर पार्टी करके निकले तो पापाराजी ने उनका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। अब यह वायरल वीडियो इंटरनेट पर जमकर हो रहा है और लोग सवाल उठा रहे हैं।
नए साल की पार्टी करने के बाद वेन्यू से बाहर आते आर्यन खान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन न्यू ईयर ईव पर जब पार्टी करके निकल रहे थे तो पापाराजी ने उन्हें स्पॉट किया। आर्यन खान के लड़खड़ाते कदमों की वजह से उनके बारे में लोगों ने तरह-तरह की बातें करना शुरू कर दिया। ड्रग्स मामले में लॉकअप की हवा खा चुके आर्यन खान के बड़े पर्दे पर डेब्यू का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। हालांकि आर्यन का रुझान एक्टिंग से ज्यादा पर्दे के पीछे रहकर काम करने में है। आर्यन खान में उनके पिता शाहरुख खान की झलक मिलती है। शाहरुख फैंस यह वीडियो वायरल होने के बाद अपने चहेते स्टार के सपोर्ट में आ गए हैं।
आर्यन खान का न्यू ईयर ईव वीडियो
वायरल वीडियो में आर्यन खान को व्हाइट टीशर्ट और ब्लू जैकेट में बाहर आते देखा जा सकता है। कई बॉडीगार्ड और कुछ करीबी दोस्त उनके साथ चलते नजर आ रहे हैं। लेकिन आर्यन खान बिना ऊपर देखे आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं। पापाराजी आर्यन खान को आवाज देते हैं कि आर्यन भाई हमसे गुस्सा हो क्या। बेहिसाब भीड़ के बीच आर्यन खान बिना कुछ कहे चुपचाप वहां से निकल जाते हैं। लेकिन कमेंट सेक्शन में लोगों ने उन्हें लेकर कयासबाजी शुरू कर दी। एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "वह बहुत हाई है।"
कमेंट सेक्शन में लोगों ने किया ट्रोल
वहीं एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "वाह कितना सीधा चल रहा है। सावधान।" एक यूजर ने लिखा, "वह ड्रंक है, शाहरुख खान के लिए बुरा लग रहा है।" एक यूजर ने लिखा- यह नहीं सुधरेंगे। तो वहीं एक शख्स ने शाहरुख खान के बेटे की चाल की तुलना डांस करने से ही कर डाली। एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया, "दुनिया वाले जीने नहीं देते वर्सेज दुनिया वाले पीने नहीं देते।" इसी तरह के ढेरों कमेंट इस वीडियो पर आए हैं, वहीं कुछ फैंस ने कमेंट सेक्शन में आर्यन का बचाव भी किया है।
पर्दे पर आर्यन खान का पहला प्रोजेक्ट
वर्क फ्रंट की बात करें तो आर्यन अपनी पहले प्रोजेक्ट 'स्टारडम' को लेकर चर्चा में हैं। इस सीरीज के जरिए आर्यन बतौर डायरेक्टर अपनी शुरुआत करेंगे और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस सीरीज में कहा जा रहा है कि शाहरुख खान की जिंदगी की कहानी दिखाई जाएगी। आर्यन खान एक स्ट्रीट वियर कंपनी के भी को-फाउंडर हैं जिसके आउटफिट का ऐड खुद शाहरुख खान भी करते नजर आए हैं। आर्यन और शाहरुख खान कई बार इस कंपनी के आउटफिट पहने स्पॉट किए जा चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।