Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडshah rukh khan sned love And wish junaid khan and khushi kapoor for Loveyapa ho gaya song check in tweet

Loveyapa: शाहरुख ने की आमिर के बेटे जुनैद और खुशी कपूर के गाने 'लवयापा' की तारीफ, किया ये ट्वीट

  • खुशी कपूर ने साल 2023 में खुशी कपूर ने 'द आर्चीज' में बेट्टी कूपर की भूमिका निभाई थीं। वहीं जुनैद खान ने भी अपनी पहली फिल्म 'महाराज' से सबका दिल जीत लिया था। ऐसे में अब हर किसी को इन दोनों की 'लवयापा' के रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 3 Jan 2025 06:40 PM
share Share
Follow Us on

दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर के बाद अब उनकी छोटी बेटी खुशी कपूर अब इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में जुटी हैं। ओटीटी पर अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने के बाद अब खुशी कपूर बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार हैं। खुशी जल्द ही आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ फिल्म 'लवयापा' में नजर आने वाली हैं। ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म का आज पहला गाना रिलीज हुआ है। इस गाने को देखने के बाद फैंस ही नहीं, बल्कि शाहरुख खान भी इसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए।

शाहरुख ने की खुशी-जुनैद की तारीफ

बॉलीवुड किंग शाहरुख खान ने खुशी कपूर और जुनैद खान की फिल्म 'लवयापा' का गाना देखा। गाने में दोनों की केमिस्ट्री देख शाहरुख ने उनकी जमकर तारीफ की। शाहरुख ने 'लवयापा' को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, 'ये बहुत ही प्यारा गाना है। ये गाना एकदम जुनैद की रह जेंटल है। खुशी ऑल द बेस्ट। लवयापा कपल को मेरा बहुत सारा प्यार और पूरी टीम को बधाई।'

शाहरुख और आमिर है अच्छे दोस्त

बता दें कि शाहरुख खान और आमिर खान दोनों ही इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स हैं। दोनों ने लगभग एक साथ अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद भी उनके बीच अच्छे रिश्ते रहे हैं। आमिर के बेटे जुनैद और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर दोनों ही फिल्म 'लवयापा' के साथ अपना थिएट्रिकल डेब्यू करने जा रहे हैं। इससे पहले खुशी कपूर ने साल 2023 में खुशी कपूर ने 'द आर्चीज' में बेट्टी कूपर की भूमिका निभाई थीं। वहीं जुनैद खान ने भी अपनी पहली फिल्म 'महाराज' से सबका दिल जीत लिया था। ऐसे में अब हर किसी को इन दोनों की 'लवयापा' के रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।

ये भी पढ़ें:उपासना सिंह ने 8 साल बाद कपिल शर्मा के शो छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, बताई वजह

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें