‘देवदास’ की वजह से हुआ था शाहरुख खान का नुकसान, बोले- पता नहीं क्यों! पर मुझे ऐसा लगता था कि…
शाहरुख खान ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘देवदास’ पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि दिग्गजों के मना करने पर भी उन्होंने ये फिल्म क्यों साइन की और इस फिल्म की वजह से उन्हें क्या नुकसान हुआ।
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान हाल ही में स्विटजरलैंड में आयोजित हुए 77वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बने थे। यहां उनकी साल 2002 में आई फिल्म ‘देवदास’ की स्क्रीनिंग हुई और उन्हें इस फिल्म के लिए पार्डो अल्ला कैरियरा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। अवॉर्ड लेने के बाद शाहरुख ने वहां की मीडिया को इंटरव्यू दिया और अपनी इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के बारे में बात की। शाहरुख ने बताया कि उन्होंने ये फिल्म सिर्फ और सिर्फ अपने माता-पिता की वजह से साइन की थी।
क्या बोले शाहरुख खान?
शाहरुख ने कहा, “पता नहीं क्यों! पर मुझे ऐसा लगता था कि अगर मैं बड़ी-बड़ी फिल्में करूंगा तो मेरे माता-पिता उसे स्वर्ग से देख सकेंगे। मुझे पता है ये बच्चों वाली बातें हैं, लेकिन मैं अभी भी यही सोचता हूं कि मेरी मां ऊपर जाकर तारा बन गई हैं। ‘देवदास’ करने से पहले भी मैंने यही सोचा था कि अगर मैं ये फिल्म बनाऊंगा, तो उन्हें यह बहुत अच्छा लगेगा।"
देवदास की वजह से लगी शराब पीने की लत
शाहरुख ने इंटरव्यू के दौरान यह भी स्वीकार किया कि ‘देवदास’ की शूटिंग के दौरान वह काफी चिंतित थे। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी बताया कि देवदास का किरदार निभाने के लिए वह सच में शराब पीने लगे थे। ऐसे में उनसे पूछा गया कि क्या शराब पीने से उन्हें एक्टिंग करने मदद मिली थी? इस पर अभिनेता ने अपने मजाकिया अंदाज में कहा, “मुझे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है।” इसके बाद वह हंसने लगे और बोले, “तब इससे मदद जरूर मिली होगी, लेकिन इसका नुकसान भी हुआ था और वो ये कि मैंने फिल्म के बाद शराब पीना शुरू कर दिया था।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।