Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShah Rukh Khan Saif Ali Khan Hosted Wedding Laxmi Mittal Daughter DJ Aqeel Talks about Abhishek Aishwarya Sangeet

किस बिजनेसमैन की बेटी की शादी में शाहरुख और सैफ ने की थी एंकरिंग, डीजे अकील ने क्या-क्या बताया

  • बॉलीवुड में जब शादियां होती हैं तो बड़े-बड़े स्टार्स और आर्टिस्ट परफॉर्म करते हैं। बॉलीवुड सेलेब्स की शादी में परफॉर्म करने वाले डीजे अकील ने अब इन शादियों के बारे में बात की।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 Feb 2025 08:37 PM
share Share
Follow Us on
किस बिजनेसमैन की बेटी की शादी में शाहरुख और सैफ ने की थी एंकरिंग, डीजे अकील ने क्या-क्या बताया

बॉलीवुड की शादियों में बड़े-बड़े आर्टिस्ट परफॉर्म करते हैं। इन शादियों में खूब सारा धमाल देखने को मिलता है। बॉलीवुड सेलेब्स की शादियों में परफॉर्म करने वाले डीजे अकील ने अब उन शादियों के बारे में बात की जहां-जहां उन्हें परफॉर्म की। इस दौरान उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के संगीत से लेकर बिजनेसमैन लक्ष्मी मित्तल की बेटी की शादी के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि सैफ और शाहरुख ने लक्ष्मी मित्तल की बेटी की शादी में एंकरिंग की थी।

कैसा था अभिषेक और ऐश्वर्या का संगीत?

सिद्धार्थ कनन के साथ खास बातचीत में डीजे अकील ने बताया, "अभिषेक की संगीत सेरेमनी जुहू में उनके घर पर हुई थी- वो बहुत क्रेजी पार्टी थी। वो सब मेरे दोस्त हैं। मैं इन लोगों के साथ बड़ा हुआ हूं। तो वहां मैं सबको जानता था और बहुत सहज था। उन लोगों के लिए ऐसा नहीं था कि कोई अनजान आया और परफॉर्म करके गया हो। उनमें से बहुत लोग मेरी भी शादी में आए थे।"

जब शाहरुख और सैफ ने शादी में की थी एंकरिंग

इस दौरान डीजे अकील ने बताया कि उन्होंने बिजनेसमैन लक्ष्मी मित्तल की बेटी की शादी में भी परफॉर्म किया था। उन्होंने बताया कि पैरिस में पार्टी के दौरान शाहरुख और सैफ भी थे। उन्होंने शादी में एंकरिंग की थी। 

करीना और सैफ का कैसा था संगीत?

करीना कपूर और सैफ अली खान के संगीत के बारे में बात करते हुए डीजे अकील ने बताया कि उनकी संगीत सेरेमनी बहुत छोटी थी। अकील ने बताया कि उनकी सेरेमनी में बहुत कम लोग आए थे। उनकी सेरेमनी होटल ताज में हुई थी। 

राधिका और अनंत की शादी पर क्या बोले डीजे अकील?

डीजे अकील ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में भी परफॉर्म किया था। उन्होंने बताया कि उनकी शादी में उन्होंने नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट साइन किया था। इस वजह से उन्होंने सोशल मीडिया पर कोई तस्वीर पोस्ट नहीं की थी। अगर वो ऐसा करते तो अंबानी परिवार उनपर केस कर देता। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें