Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShah Rukh Khan Rishi Kapoor 1992 Deewna Sequel Confirmed Rani Mukherjee Bobby Deol Bichhoo 2 in making

1992 में आई शाहरुख की इस फिल्म का सीक्वल हुआ कंफर्म, रानी और बॉबी की बिच्छू का भी आएगा पार्ट 2

साल 1992 में शाहरुख खान और ऋषि कपूर की फिल्म दीवाना 2 आई थी। इस फिल्म का अब सीक्वल कंफर्म हो गया है। इसी के साथ रानी मुखर्जी और बॉबी देओल की फिल्म बिच्छू के सीक्वल की भी चर्चा है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 09:02 PM
share Share
Follow Us on
1992 में आई शाहरुख की इस फिल्म का सीक्वल हुआ कंफर्म, रानी और बॉबी की बिच्छू का भी आएगा पार्ट 2

शाहरुख खान ने साल 1992 में फिल्म दीवाना से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर नजर आए थे। इस फिल्म को प्रोड्यूस करने वालों में सीनियर फिल्ममेकर गुड्डू धनोआ का नाम भी था। अब गड्डू ने फिल्म के सीक्वल को कंफर्म किया है। इसी के साथ रानी मुखर्जी और बॉबी देओल की फिल्म बिच्छू के सीक्वल को लेकर भी गुड्डू धनोओ ने अपडेट दिया है।

शाहरुख खान की फिल्म का सीक्वल हुआ कंफर्म

न्यूज 18 से खास बातचीत में गुड्डू धनोआ ने बताया कि दीवाना 2 बन रही है। उन्होंने कहा, "हां, दीवाना 2 बन रही है। हम अभी स्क्रिप्टिंग स्टेज पर हैं।" गुड्डू ने बताया कि पहले वो अपनी वेब सीरीज रिलीज करेंगे। इसके बाद वो दीवाना 2 का प्रोडक्शन शुरू करेंगे। बता दें, फिल्म की कास्ट अभी तय नहीं की गई है।

रानी मुखर्जी और बॉबी देओल की फिल्म का भी बनेगा सीक्वल

इतना ही नहीं, गुड्डू न कहा कि वो अपनी फिल्म बिच्छू के सीक्वल पर भी काम कर रहे हैं। इस फिल्म में रानी मुखर्जी और बॉबी देओल अहम भूमिका में नजर आए थे। यह फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी।

कितनी है दोनों फिल्मों की रेटिंग

बिच्छू की आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 5 है। आप इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। दीवाना की बात करें तो इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 6.7 है। इस फिल्म को आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें