Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShah Rukh Khan Retweets PM Narendra Modi X Post For Waves Praise in Initiative

शाहरुख खान ने रीट्वीट किया पीएम मोदी का ट्वीट, इस पहल की तारीफ करके लिखा- मैं एक्साइटेड हूं

  • शाहरुख खान ने पीएम नरेंद्र मोदी का ट्वीट रीट्वीट करते हुए उनके कदम की तारीफ की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' में कहा कि भारत 5 फरवरी से 9 फरवरी के बीच पहली बार 'वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट' (वेव्स) की मेजबानी करेगा।

Puneet Parashar भाषाTue, 31 Dec 2024 03:25 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने कहा कि वह भारत को फिल्म और एंटरटेनमेंट का इंटरनेशनल सेंटर बनाने के मकसद से शुरू की गई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल 'वेव्स शिखर सम्मेलन 2025' को लेकर एक्साइटेड हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को अपने हर महीने होने वाले 'मन की बात' प्रोग्राम में कहा कि भारत पांच फरवरी से नौ फरवरी के बीच पहली बार 'वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट' (वेव्स) की मेजबानी करेगा। प्रधानमंत्री ने इस बारे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया जिसे शाहरुख खान ने सोमवार रात रीट्वीट किया।

पीएम का ट्वीट रीट्वीट करके क्या बोले मोदी

शाहरुख खान ने कहा कि यह एक ऐसी पहल है जो क्रिएटिविटी को बढ़ावा देती है। शाहरुख खान ने अपनी पोस्ट में लिखा, "मैं हमारे देश में आयोजित होने जा रहे फिल्म और मनोरंजन विश्व शिखर सम्मेलन - वेव्स का बहुत उत्सुकता से इंतजार कर रहा हूं।" शाहरुख खान ने लिखा, "यह पहल भारतीय अर्थव्यवस्था में हमारी इंडस्ट्री की भूमिका के साथ-साथ एक 'सॉफ्ट पावर' के रूप में इसकी ताकत को स्वीकार करती है... और सबसे बढ़कर, यह एक ऐसी पहल है जो क्रिएटिविटी को बढ़ावा देती है।"

अनिल कपूर और संजय दत्त ने भी की तारीफ

शाहरुख खान के अलावा अन्य कई बॉलीवुड एक्टर्स ने भी पीएम मोदी के इस कदम की तारीफ की है। अक्षय कुमार से लेकर अनिल कपूर और संजय दत्त तक ने इसकी तारीफ की है। फिल्ममेकर्स की बात करें तो एकता कपूर एवं रितेश सिधवानी समेत बाकी तमाम लोगों ने इस कदम को सराहा है। बॉलीवुड एक्टर्स के बीच पीएम मोदी काफी लोकप्रिय हैं। वह अलग-अलग मौकों पर फिल्म कलाकारों के साथ सेल्फी खिंचवा चुके हैं। हाल ही में मोदी राज कपूर के 100वें जन्म दिवस के मौके पर कपूर परिवार से मिले थे जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ।

पीएम मोदी ने कपूर परिवार को दी थी सलाह

रणबीर कपूर से लेकर आलिया भट्ट तक और नीतू कपूर से लेकर करीना कपूर खान तक तमाम दिग्गज कलाकारों ने इस मौके पर पीएम मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी ने भी कोई ऐसी फिल्म या प्रोजेक्ट किए जाने की सलाह दी जिसके जरिए दुनिया भर में राज कपूर के बारे में बताया जा सके और एक मैसेज दिया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें