शाहरुख खान के फोन पर किसका वॉलपेपर? फैंस ने खोज निकाला
- शाहरुख खान अपनी ऑन स्क्रीन अपनी एक्टिंग से लेकर ऑफ स्क्रीन अपनी अदाओं तक के लिए लोगों के फेवरेट हैं। वो अपने परिवार से कितना प्यार करते हैं ये अक्सर सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों और वीडियो में नजर आता है।
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बारे में हर कोई इस बात को जानता होगा कि वो अपने परिवार को कितना प्यार करते हैं। शाहरुख खान अपने तीनों बच्चों और पत्नी गौरी खान से कितना प्यार करते हैं वो समाजिक तौर पर इसे कई बार एक्सप्रेस कर चुके हैं। अब शाहरुख खान के फोन का वॉलपेपर वायरल हो रहा है। इस वॉलपेपर को देख शाहरुख खान के फैंस उनपर एक बार और फिदा हो गए हैं। शाहरुख के वॉलपेपर पर सुहाना या गौरी की तस्वीर नहीं है बल्कि इस खास शख्स की तस्वीर है।
शाहरुख खान के फोन पर किसका वॉलपेपर?
शाहरुख खान के फोन वॉलपेपर की जो तस्वीर वायरल हो रही है उसमें देखने को मिला है कि शाहरुख के फोन पर उनके छोटे बेटे अबराम खान की तस्वीर लगी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने शाहरुख खान के वॉलपेपर की तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में शाहरुख का फोन नजर आ रहा है। वहीं, उस फोन पर अबराम खान की तस्वीर नजर आ रही है।
शाहरुख खान का वॉलपेपर देख फैंस लुटा रहे प्यार
एक यूजर ने शाहरुख की वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- सभी डिटेक्टिव्स, उनके फोन पर क्या है? यह मानते हुए कि ये उनका फोन है। इस यूजर के सवाल पर ही @asmasun01 नाम के एक यूजर ने शाहरुख की तस्वीर दिखाते हुए कहा कि उनके बेटे अबराम खान की तस्वीर है वॉलपेपर पर। इस पोस्ट पर शाहरुख के फैंस ने उनपर प्यार लुटाया है।
सरोगेसी से हुआ अबराम खान का जन्म
बता दें, शाहरुख खान के सबसे बड़े बेटे का नाम आर्यन खान है। उनका जन्म 1997 में हुआ था। शाहरुख की बेटी सुहाना खान का जन्म साल 2000 में हुआ था। वहीं, साल 2013 में अबराम खान का जन्म हुआ था। अबराम खान का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।