जब डांस करते-करते हांफने लगे थे शाहरुख खान, शत्रुघ्न सिन्हा बोले- स्मोकिंग की वजह से…
- बॉलीवुड किंग खान ने इस साल अपने जन्मदिन पर फैंस को बताया कि उन्होंने स्मोकिंग छोड़ दी है। लेकिन एक वक्त था जब शाहरुख खान बहुत सिगरेट पीते थे। शत्रुघ्न सिन्हा ने इसी से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है।
बॉलीवुड में किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान देश में ही नहीं दुनियाभर में फेमस हैं। उन्होंने अपने काम से हर जगह नाम कमाया है। शाहरुख खान ने हाल ही में अपने फैंस को खुशखबरी दी कि उन्होंने स्मोकिंग छोड़ दी है। लेकिन एक वक्त था जब शाहरुख खान बहुत ज्यादा सिगरेट पीते थे। अब बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने शाहरुख की स्मोकिंग से जुड़ा एक किस्सा सुनाया है। उन्होंने बताया कैसे एक बार शाहरुख खान डांस परफॉर्मेंस के बाद बुरी तरह हांफने लगे थे। उसके बाद शत्रुघ्न ने कहा था कि ऐसा स्मोकिंग की वजह से हो रहा है।
जब डांस करते करते हांफने लगे शाहरुख खान
लहरें रेट्रो से खास बातचीत में शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया, "शाहरुख खान स्टेज पर डांस कर रहे थे और मेरी पत्नी पूनम और मैं सामने बैठे हुए थे। मैनें शाहरुख को हांफते हुए देखा और उन्होंने मेरी तरफ देखकर बोला- सॉरी सर, मुझे लगता है मैं बूढ़ा हो रहा हूं। मैनें कहा, ये उम्र की वजह से नहीं है, बल्कि आपकी स्मोकिंग की वजह से हो रहा है।"
शत्रुघ्न खुद करते थे स्मोकिंग
इस बातचीत के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उन्हें लगता है कि हर किसी को स्मोकिंग छोड़ देनी चाहिए। उन्होंने अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा, "मैं खुद भी स्मोकिंग करता था, लेकिन एक बार मैनें हर साल मनाए जाने वाले विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर स्मोकिंग छोड़ने का फैसला लिया और इसके लिए कोई सप्लिमेंट नहीं लिया। मैनें उन सभी लोगों की सराहना करता हूं जिन्होंने स्मोकिंग छोड़ी है।"
शत्रुघ्न और अमिताभ ने साथ में लिया था स्मोकिंग छोड़ने का फैसला
उन्होंने अमिताभ बच्चन के बारे में बात करते हुए कहा कि हम दोनों ने साथ में स्मोकिंग छोड़ने का फैसला लिया था। उन्होंने तुरंत स्मोकिंग छोड़ दी थी, लेकिन मैं उस वक्त स्मोकिंग नहीं छोड़ पाया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।