Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShah Rukh Khan Opens Up On Choosing Bollywood career Says I Studied To Be Scientist Became An Actor

साइंटिस्ट बनने के लिए पढ़ाई की...बन गया एक्टर, बॉलीवुड में अपने करियर को लेकर बोले शाहरुख खान

शाहरुख खान का कहना है कि एक्टर बनने से पहले वह काफी चीजों को लेकर कन्फ्यूज थे। इसके बाद उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने फाइनल चुना कि वह एक्टर ही बनेंगे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 06:32 PM
share Share

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान हमेशा अपने करियर, अपने स्ट्रगल के बारे में बताते रहते हैं। शाहरुख को बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई साल हो गए हैं और आज उनके ना सिर्फ भारत बल्कि विदेश में भी लाखों फैन फॉलोइंग है। लेकिन हाल ही में शाहरुख ने बताया कि हो सकता है कि वह आज एक्टर की बजाय कुछ और होते। उनकी इस बात ने सभी को हैरान कर दिया।

शाहरुख का कन्फ्यूजन

दरअसल, शाहरुख दुबई समिट में पहुंचे और इस दौरान उन्होंने बताया कि बड़े पर्दे पर आने से पहले वह क्या प्लान कर रहे थे। उन्होंने बताया कि वह साइंटिस्ट के लिए पढ़ाई कर रहे थे। इसके बाद वह इकॉनोमिस्ट बनना चाहते थे लेकिन फिर मास कम्यूनिकेशन किया।

अपने एक्टिंग करियर को लेकर शाहरुख ने कहा, 'टीवी उस समय भारत में आया था और मुझे 1500 रुपये मिल रहे थे जो मेरे लिए उस समय बहुत था।'

क्यों डिसाइड किया एक्टर बनना

शाहरुख ने फिर बताया कि वो कौनसा मोमेंट था जब उन्होंने फाइनली अपने करियर के बारे में सोचा। उन्होंने कहा, 'एक दिन मैं अपने तीन टायर वाले स्कूटर पर जा रहा था। तभी मैं 2 महिलाओं के पास रुका और उन्होंने मुझे देखो और वो चिल्लाने लगीं। उनकी खुशी देखकर मैंने खुद को कहा कि बस यही मुझे करना है। मुझे लोगों को खुश करना है इसलिए मैं एक्टर बन गया।'

सुपरस्टार इमेज

इसी दौरान शाहरुख ने फिर अपनी सुपरस्टार इमेज को लेकर बताया कि कैसे उन्होंने इस इमेज को बनाने में इतनी मेहनत की है। उन्होंने कहा, मुझे पता है कि इस इमेज के लिए मुझे बहुत मेहनत करनी है। मुझे इस मिथ के लिए काम करना है कि शाहरुख खान...।

शाहरुख की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट पिछले साल फिल्म रिलीज हुई फिल्म डंकी में नजर आए थे। वहीं अब वह फिल्म किंग में नजर आने वाले हैं जिसमें उनके साथ बेटी सुहाना खान भी नजर आने वाली हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें