Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShah Rukh Khan on Aryan Khan Launch Planning Before Covid and How Things Changed

शाहरुख खान ने बेटे आर्यन के लिए लगाया था तगड़ा जैक, करियर को लेकर अलग था प्लानिंग लेकिन...

  • शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख ने अपने बेटे के लिए कुछ और ही करियर सोचा था।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 Feb 2025 09:50 AM
share Share
Follow Us on
शाहरुख खान ने बेटे आर्यन के लिए लगाया था तगड़ा जैक, करियर को लेकर अलग था प्लानिंग लेकिन...

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने जा रहे हैं। खुद किंग खान ने उनकी अपकमिंग वेब सीरीज The B***ds of Bollywood का टाइटल अनाउंसमेंट किया। शाहरुख खान ने इसी इवेंट में बताया कि कैसे उन्होंने आर्यन खान को काम देने के लिए नेटफ्लिक्स के CEO और CCO से बात की थी। शाहरुख ने बताया कि आर्यन खान के करियर को लेकर उनकी प्लानिंग क्या थी और फिर कैसे अचानक हुई चीजों के चलते उन्हें रणनीति बदलनी पड़ी।

शाहरुख खान ने की थी आर्यन के लिए बात

नेटफ्लिक्स के ही इवेंट में शाहरुख खान ने बताया, "उसने अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ साउदर्न कैलिफोर्निया में अपने हिसाब से चीजें समझीं कि कैसे करना चाहिए डायरेक्शन और प्रोडक्शन।" शाहरुख ने बताया, "बहुत अजीब सा इत्तेफाक है। कोविड नहीं होता तो मैंने बात की थी टेड से और बेला से, कि इसको नेटफ्लिक्स में नौकरी दे दें, वो असिस्ट करे किसी को। लेकिन कोविड आ गया तो वह यहां पर आ गया वापस, और फिर उसने लिखना शुरू कर दिया।" बता दें कि टेड सेरेन्डोस नेटफ्लिक्स के CEO हैं और बेला बेजारिया नेटफ्लिक्स की चीफ कॉन्टेंट ऑफिसर हैं।

नेटफ्लिक्स को कई शो दे चुका है रेड चिलीज

शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने नेटफ्लिक्स इंडिया के लिए 'लव हॉस्टल' और 'क्लास ऑफ 83' समेत कई बड़े शोज दिए हैं जिनमें 'बार्ड ऑफ ब्लड', 'डार्लिंग्स', 'बेताल' और 'भक्षक' भी शामिल हैं। बात आर्यन खान के अपकमिंग शो 'द बैड** ऑफ बॉलीवुड' की करें तो बिलाल सिद्दीकी और मानव चौहान इसके को-क्रिएटर्स हैं और प्रोडक्शन आर्यन खान की मां, गौरी खान ने किया है। शाहरुख खान ने करियर में पहला कदम रखने जा रहे अपने बच्चों के लिए इसी इवेंट में प्रार्थना की कि जितना प्यार पब्लिक ने उन्हें दिया है अगर उसका 50% भी मिल जाए, तो कमाल हो जाए।

सुहाना खान की अपकमिंग फिल्म का नाम

बता दें कि शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने बतौर एक्ट्रेस जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' के जरिए अपनी शुरुआत की थी। साल 2023 में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म के बाद अब सुहाना सिद्धार्थ आनंद की क्राइम थ्रिलर मूवी 'किंग' में नजर आएंगी। फिल्म में सुहाना खान के पिता शाहरुख खान लीड रोल प्ले कर रहे हैं। इसके अलावा अभिषेक बच्चन और अभय वर्मा इस फिल्म में अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। शाहरुख खान के फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें