शाहरुख खान को टैक्स घोटाले मामले में मिली बड़ी जीत, ITAT ने एक्टर के पक्ष में सुनाया फैसला
- शाहरुख खान को टैक्स घोटाले मामले में बड़ी राहत मिली है, ITAT ने एक्टर के पक्ष में फैसला सुनाया। आयकर विभाग के किए गए पुनर्मूल्यांकन को ट्रिब्यूनल ने गलत ठहराया। मामला 2011 में रिलीज हुई उनकी फिल्म रावन के टैक्स मामलों से जुड़ा हुआ था।

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने आयकर विभाग के खिलाफ एक बड़ा केस जीत लिया है। टैक्स अपीलीय ट्रिब्यूनल (ITAT) ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया है। ये मामला 2011 में रिलीज हुई उनकी फिल्म रावन के टैक्स मामलों से जुड़ा हुआ था। आयकर विभाग ने शाहरुख खान की 2011-2012 की घोषित आय 83.42 करोड़ पर विवाद किया था और उनके यूके में भुगतान किए गए टैक्स के लिए विदेशी टैक्स क्रेडिट को स्वीकार नहीं किया था। विभाग ने चार साल बाद शाहरुख के टैक्स कीगिनती 84.17 करोड़ की थी। एक्टर पर टैक्स चोरी जैसे आरोप लगे थे।
टैक्स अपीलीय ट्रिब्यूनल ने इस विवाद पर कहा कि आयकर विभाग ने जो मामले का पुनः मूल्यांकन किया वो कानूनी रूप से उचित नहीं था। ट्रिब्यूनल ने यह भी कहा कि विभाग ने किसी भी नए ठोस तथ्य पेश नहीं किए, जो पुनर्मूल्यांकन के लिए जरुरी होते। पहले ही पूरी जांच की जा चुकी थी, इसलिए पुनर्मूल्यांकन की प्रक्रिया कानून के खिलाफ थी।
शाहरुख खान के रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ समझौते के अनुसार, रा।वन की 70 प्रतिशत शूटिंग ब्रिटेन में हुई थी और इस कारण उनकी आय का उतना हिस्सा यूके के टैक्स के अधीन था। आयकर विभाग ने इस व्यवस्था को भारत के राजस्व के लिए नुकसानदायक बताया था और शाहरुख खान के विदेशी टैक्स क्रेडिट के दावे को खारिज कर दिया था। अब टैक्स अपीलीय ट्रिब्यूनल का यह फैसला शाहरुख खान के लिए बड़ी राहत का कारण बना है। उन्होंने इस मामले में बड़ी जीत हासिल की है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल किंग खान IIFA के लिए जयपुर में थे। मुंबई वापस आते ही एक्टर बेटी सुहाना खान के साथ फिल्म किंग की शूटिंग करेंगे। आने वाले दिनों में पिता बेटी की जोड़ी स्क्रीन पर नजर आने वाली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।