Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShah Rukh Khan fans troll Salman Khan fan who shared actor video using a teleprompter at IIFA 2024

सलमान खान के फैन पर भड़के शाहरुख खान के फैंस, सोशल मीडिया पर कर रहे हैं ट्रोल, जानिए क्या है पूरा मामला

  • शाहरुख खान का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में शाहरुख खान IIFA 2024 होस्ट करते वक्त टेलीप्रॉम्प्टर पर स्क्रिप्ट पढ़ते नजर आ रहे हैं। जब से ये वीडियो सामने आया है तब से शाहरुख के फैंस उनके बचाव में पोस्ट शेयर कर रहे हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 1 Oct 2024 06:35 AM
share Share
Follow Us on

शाहरुख खान के फैंस, सलमान खान के एक फैन को ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर है सुरजीत। इस यूजर ने अपने बायो में दावा किया है कि ये सलमान खान का फैन है। इसने अपनी आईडी से IIFA 2024 का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें शाहरुख खान IIFA 2024 होस्ट करते समय टेलीप्रॉम्प्टर का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं। ये टेलीप्रॉम्प्टर दर्शकों के पीछे रखा हुआ है और इस पर बड़े-बड़े अक्षरों में IIFA 2024 की स्क्रिप्ट लिखी दिखाई दे रही है जिसे शाहरुख स्टेज पर खड़े होकर पढ़ रहे हैं।

वीडियो शेयर करते हुए सलमान के फैन ने लिखा…

सलमान खान के फैन (सुरजीत) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘शाहरुख खान ने IIFA 2024 अवॉर्ड शो होस्ट करते वक्त टेलीप्रॉम्प्टर का इस्तेमाल किया था।’ सुरजीत की ये बात शाहरुख खान के फैंस को पसंद नहीं आई। ऐसे में वह शाहरुख खान को डिफेंड और सुरजीत को ट्रोल करने लगे।

क्या बोल रहे हैं शाहरुख के फैंस?

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “कोई बड़ी बात नहीं, मेरा मतलब है, आजकल कौन टेलीप्रॉम्प्टर का इस्तेमाल नहीं करता है? जिनके पास शो होस्ट करने का बहुत अनुभव होता है वे भी टेलीप्रॉम्प्टर यूज करते हैं।” दूसरे ने लिखा, “आपके सलमान खान भी टेलीप्रॉम्प्टर का इस्तेमाल करते हैं।” तीसरे ने लिखा, “दिक्कत क्या है? आपको लगता है कि कोई भी व्यक्ति 30 मिनट के शो की स्क्रिप्ट याद कर पाएगा? ये एक अवॉर्ड शो है- हर चीज की एक स्क्रिप्ट होती है।” चौथे ने लिखा, “ये लोग 2000 से टेलीप्रॉम्प्टर का यूज कर रहे हैं; आपको आज पता चला क्या?”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें