'झूमे जो पठान' गाने पर थिरके शाहरुख खान, एक-एक डांस मूव्स पर क्रेजी हुए फैंस, वीडियो वायरल
- शाहरुख ने एक के बाद एक तीन फिल्मों पठान, जवान और डंकी के जरिए बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। अब फैंस को उनकी फिल्म कंग के रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। इस मूवी में किंग खान के साथ अभिषेक बच्चन भी नजर आएंगे।
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फैंस आज पूरी दुनिया में मौजूद हैं। उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस किसी भी हद तक जाने के लिया तैयार रहते हैं। वहीं, किंग खान भी अपने चाहने वालों का दिल जीतने का एक भी मौका हाथ से जाने नहीं देते हैं। इसी बीच अब शाहरुख का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जो उनके एक निजी कार्यक्रम के दौरान का है। कार्यक्रम में एक्टर ने अपनी ही फिल्म जासूसी थ्रिलर पठान के चार्टबस्टर गाने पर समां बांध दिया।
"झूमे जो पठान" गाने पर झूमे शाहरुख
दिल्ली के निजी कार्यक्रम में शाहरुख खान अपनी जासूसी थ्रिलर पठान के चार्टबस्टर गाने "झूमे जो पठान" पर एक्टर के स्टाइलिश डांस मूव्स देख फैंस पूरी तरह से क्रेजी हो उठे। इस दौरान शाहरुख के एक-एक मूव्स पर फैंस भी खुद को डांस करने से रोक नहीं पाए। इस दौरान शाहरुख ने ऑल ब्लैक आउटफिट कैरी किया, जिसमें वो बेहद स्टाइलिश लग रहे थे। कार्यक्रम का वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके अलावा शाहरुख ने अपनी ही फिल्म 'दिल से' का फेमस सॉन्ग "छैय्या छैय्या" भी गाया।
शाहरुख खान का वर्क फ्रंट
शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्दी ही अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का नाम 'किंग' है। मूवी में सुहाना के अलावा अभिषेक बच्चन भी नजर आने वाले हैं। बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' में अभिषेक बच्चन विलेन का किरदार निभाते नजर आएंगे। इसके साथ ही खबर ये भी है कि मूवी में सुहाना के अलावा किंग खान के बेटे आर्यन खान भी काम करते दिखाई देंगे। बता दें कि शाहरुख ने एक के बाद एक तीन फिल्मों पठान, जवान और डंकी के जरिए बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। अब फैंस को उनकी फिल्म कंग के रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।