Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडshah rukh khan chak de india actress Vidya Malavade reveals yrf track periods actresses running scenes were not shoot

शाहरुख की फिल्म 'चक दे इंडिया!' में लड़कियों का रखा जाता था खास ख्याल, पीरियड्स के दौरान नहीं शूट होते थे रनिंग सीन्स

शाहरुख खान की फिल्म 'चक दे इंडिया!' में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस विद्या मालवडे ने हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म शूट से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से साझा किए। एक्ट्रेस ने बताया कैसे वाईआरएफ के सेट्स पर लड़कियों का खास ख्याल रखा जाता था।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 24 April 2024 09:22 AM
share Share
Follow Us on

साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'चक दे इंडिया!' को दर्शकों द्वारा बहुत प्यार मिला था। इस फिल्म की कहानी के हीरो शाहरुख खान थे, लेकिन इस फिल्म में हॉकी टीम में शामिल लड़कियों ने भी अहम किरदार निभाया था। फिल्म में हॉकी टीम में शामिल साभी एक्ट्रेस को भी दर्शकों से बहुत प्यार मिला था। हाल ही में, फिल्म का हिस्सा रहीं विद्या मालवडे ने फिल्म शूट से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें एक इंटरव्यू में साझा कीं।

पीरियड्स का रखा जाता था रिकॉर्ड

बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में विद्या मालवडे ने बताया कि पीरियड्स के दौरान शूट पर सभी एक्ट्रेस का बहुत ख्याल रखा गया। उन्होंने बताया कि चूंकि 'चक दे इंडिया!' के लिए महिलाओं को शूटिंग के दौरान ज्यादातर वक्त एक्टिव रहना था इसलिए यशराज फिल्म्स ने एक हाइरिंग सिर्फ इसलिए की थी ताकि सभी एक्ट्रेस के पीरियड्स का ट्रैक रखा जा सके। ऐसा इसलिए किया गया था ताकि पीरियड्स के दौरान एक्ट्रेस से ऐसे सीन्स ना शूट कराए जाएं जहां उन्हें भागदौड़ करनी हो या किसी भी तरह की फिजिकल एक्टिविटी करनी हो।

पीरियड्स के दौरान लड़कियों से नहीं शूट करवाए जाते थे रनिंग शॉट्स

उन्होंने कहा कि हम 16 लड़कियां थीं, हमें हैंडल करना आसान नहीं था। उन्होंने बताया कि फिल्म के शूट के दौरान एक आंटी को सिर्फ इसलिए हायर किया गया था ताकि वो सभी लड़कियों के पीरियड्स का रिकॉर्ड रख सकें। विद्या मालवडे ने बताया कि उन आंटी को पता होता था कि कौन सी एक्ट्रेस को कब पीरियड्स हैं। उन दिनों में उन लड़कियों से रनिंग शॉट्स शूट नहीं करवाए जाते थे। पीरियड्स के दौरान लड़कियों को राहत दी जाती थी।

एक्ट्रेस के मुताबिक, टीम में 16 लड़कियों थीं जिनमें से कुछ ने पहले कभी फिल्म सेट पर काम नहीं किया था, लेकिन वाईआरएफ ने यह सुनिश्चित किया कि हर किसी को कंफर्टेबल माहौल मिल सके।

हाल ही में विद्या मालवदे स्टारफिश में खुशहाली कुमार और मिलिंद सोमन के साथ नजर आईं थीं. अब उनकी अपकमिंग फिल्म रुसलान जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में विद्या एक्टर आयुष शर्मा के साथ नजर आएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें