जब शाहरुख खान पहुंचे थे अजमेर शरीफ की दरगाह; 'धक्का मार मारकर...'
- बॉलीवुड सेलब्स की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने वाले युसुफ इब्राहिम ने हाल ही में एक इंटरव्यू में शाहरुख खान की अजमेर शरीफ दराग की यात्रा के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि वहां पर भीड़ बेकाबू हो गई थी और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था।
बॉलीवुड सेलब्स के लिए सुरक्षा प्रदान करने वाले युसुफ इब्राहिम ने हाल ही में एक इंटरव्यू में शाहरुख खान की अजमेर शरीफ दरगाह से लेकर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी के किस्से शेयर किए। शाहरुख खान की यात्रा का जिक्र करते हुए इब्राहिम ने बताया कि कैसे उनके वहां पहुंचने से भीड़ बेकाबू हो गई थी और पुलिस को भीड़ को कंट्रोल करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा था। इब्राहिम ने शाहरुख खान की तारीफ करते हुए कहा कि जब ये हो रहा था तब शाहरुख खान बिल्कुल कूल थे। वो किसी पर गुस्सा नहीं कर रहे थे।
जब अजमेर शरीफ की दरगाह पहुंचे थे शाहरुख खान
सिद्धार्थ कनन के साथ खास बातचीत में यूसुफ इब्राहिम ने बताया, "IPL के दौरान, शाहरुख सर को अजमेर शरीफ दरगाह जाने की इच्छा थी। हम वहां पहुंचे और जो दिन हमने चुना वो गलत हो गया, शुक्रवार, और समय भी सही नहीं था, 12:30, एकदम नमाज का पीक टाइम। आप किसी भी वक्त शुक्रवार को अगर वहां जाते हैं तो कम से कम 10,000 से 15,000 लोग होंगे ही।"
भीड़ के बीच दरगाह के अंदर पहुंचे थे शाहरुख खान
यूसुफ ने आगे बताया कि जब हम वहां पहुंचे, पूरे अजमेर को पता था कि शाहरुख खान दरगाह आ रहे हैं। वहां पर इतनी ज्यादा भीड़ हो गई थी कि हम बस वहां खड़े थे और लोगों ने हमें धक्का मार मारकर दरगाह ले गए और धक्का मारकर अपने आप गाड़ी में लाकर बिठा दिया। यूसुफ ने कहा कि वो बहुत मुश्किल अनुभव था।
पुलिस को करना पड़ा था लाठीचार्ज
यूसुफ ने बताया कि शाहरुख को देखकर भीड़ इतनी बेकाबू हो गई थी कि पुलिस को उन्हें इधर-उधर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। वहां पर बहुत ज्यादा पागलपन था। शाहरुख की तारीफ करते हुए इब्राहिम ने कहा कि इस पूरी स्थिति में वो बहुत कूल थे। उन्होंने कहा, "शाहरुख बहुत कूल थे, जब ये सब हो रहा था, उन्हें पता था कि ये किसी की गलती नहीं है- ना स्टाफ की ना फैंस की। ये बस उनके फैंस का उत्साह है, तो हर किसी को पता है कि यही होता है। उनका स्वभाव हमेशा अच्छा, शांत और सहज रहता है।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।