Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShah Rukh Khan and Rinku Singh Viral Video Superstar Giving Respect to KKR Batsman

दिल जीत लेगा शाहरुख खान और रिंकू सिंह का यह वीडियो, फैंस बोले- इसीलिए उन्हें किंग खान कहते हैं

  • Shah Rukh Khan and Rinku Singh: शाहरुख खान को फैंस उनकी एक्टिंग और लुक्स के अलावा उनके अंदाज के लिए भी प्यार करते हैं। शाहरुख खान चलते-फिरते कई बार कुछ ऐसी चीजें कर देते हैं जिनकी वजह से फैंस उन्हें प्यार किए बिना रह ही नहीं पाते।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 1 May 2024 05:00 PM
share Share
Follow Us on

Shah Rukh Khan and Rinku Singh Viral Video: शाहरुख खान अपनी अदाकारी के साथ-साथ अपने अंदाज और अपने ग्राउंडेड नेचर के लिए भी जाने जाते हैं। एक्टिंग और लुक्स के अलावा शाहरुख खान में कुछ ऐसा है जिसकी वजह से पूरी दुनिया उनसे बहुत ज्यादा प्यार करती है। शाहरुख औरतों को इज्जत देना और हर इंसान को प्यार देना जानते हैं। उनके छोटे-छोटे जेश्चर लोगों का दिल जीत जाते हैं और हाल ही में फिर एक बार कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब किंग खान अपने बेटे अबराम के साथ जा रहे थे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और चलिए यह भी जान लीजिए कि इसके वायरल होने की वजह क्या है।

शाहरुख और रिंकू सिंह का वायरल वीडियो

शाहरुख खान IPL टीम 'कोलकाता नाइट राइडर्स' के मालिक हैं और अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए वो हमेशा ग्राउंड पर मौजूद रहते हैं। हालिया मैच के बाद जब शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान और बेटे अबराम के साथ कोलकाता से निकल रहे थे। सुहाना खान और अबराम शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी के साथ आगे बढ़ रही थीं और शाहरुख खान ने बच्चों के लिए प्रोटेक्टिव रहते हुए पीछे-पीछे आ रहे थे। लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ जो फैंस का दिल जीतने के लिए काफी था।

दिल जीत गया रिंकू के लिए SRK का यह जेश्चर

कम लोगों ने ध्यान दिया कि क्रिकेटर रिंकू सिंह भी वहीं क्राउड में चल रहे हैं और शाहरुख खान ने एक सुपरस्टार की तरह आगे निकल जाने की बजाए ठहरकर पहले रिंकू सिंह को आगे चलने के लिए कहा। शाहरुख खान भले ही रिंकू सिंह की तरफ देख नहीं रहे थे लेकिन उनका ध्यान क्राउड में मौजूद लगभग हर शख्स पर था और उन्होंने इस बात का पूरा ध्यान रखा कि कहीं रिंकू सिंह को इगनोर ना कर दें। यह वीडियो देखने के बाद फैंस का इस पर रिएक्शन देखने लायक है।

कमेंट बॉक्स में लोग बोले- इसीलिए वो किंग हैं

विरल भयानी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। वीडियो पर एक फैन ने लिखा, "शाहरुख खान की रिंकू सिंह को रिस्पेक्ट।" दूसरे ने लिखा, "इसीलिए वो किंग कहलाते हैं। वो बेस्ट हैं। सिर्फ इसलिए कि रिंकू सिंह निराश ना हों, उन्होंने इस बात का ध्यान रखा कि वो उनके साथ चलें।" एक शख्स ने लिखा, "शालीनता इसे ही कहते हैं कि बड़े होने पर छोटों को साथ लेकर चलें।" किंग खान खुद सुपरस्टार होने पर भी दूसरों का ख्याल करते हैं और यह बात फैंस को बहुत पसंद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें