Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShah Rukh Khan and Hrithik Roshan Rejected Lagaan Javed Akhtar Made this Prediction

शाहरुख और ऋतिक ने रिजेक्ट कर दी थी 'लगान', किसी को नहीं भाया धोती पहना हीरो!

  • फिल्म लगान के निर्देशक कई साल तक स्क्रिप्ट लेकर घूमते रहे थे लेकिन कोई भी बड़ा एक्टर यह मूवी करने को तैयार नहीं था। यहां तक कि जावेद अख्तर ने भी यह कह दिया था कि गांव की कहानी सुनाती यह फिल्म नहीं चलेगी।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 Aug 2024 08:40 AM
share Share

साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म 'लगान' ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई इस फिल्म के बारे में कम लोग जानते हैं कि आमिर खान वाला रोल पहले शाहरुख खान और ऋतिक रोशन को ऑफर किया गया था। निर्देशक आशुतोष गोवारिकर कई सालों से यह फिल्म बनाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन कोई भी एक्टर इसमें लीड रोल करने को तैयार नहीं था। फिल्म में अहम किरदार निभा चुके एक्टर यशपाल शर्मा ने इस फिल्म में लखा का रोल किया था और एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने इस फिल्म से जुड़े कई राज खोले।

ऋतिक-शाहरुख खान ने रिजेक्ट कर दी थी फिल्म

यशपाल शर्मा ने फ्राइडे टॉकीज के साथ बातचीत में कहा, "जावेद अख्तर समेत हर किसी ने कहा था कि लगान नहीं चलेगी। कोई भी गांव की कहानी और धोती-पगड़ी पहने हीरो को स्वीकार नहीं करेगा।" मालूम हो कि जावेद अख्तर इस फिल्म के लिरिसिस्ट थे और एआर रहमान ने गानों को कंपोज किया था। यशपाल शर्मा ने बताया, "मैंने सुना था कि उनके (डायरेक्टर) के पास यह स्क्रिप्ट बहुत लंबे वक्त से थी। उन्होंने शाहरुख खान को भी इस प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच किया था, लेकिन वो इस स्क्रिप्ट पर राजी नहीं थे।"

करीब एक महीने तक अमेरिका में थी स्टार कास्ट

लगान फेम एक्टर ने बताया कि इसके बाद आशुतोष गोवारिकर ने यह फिल्म ऋतिक रोशन को ऑफर की थी, लेकिन उन्होंने भी इसे रिजेक्ट कर दिया। एक्टर ने कहा, "लेकिन यह फिल्म बहुत अच्छी चली। इतनी कि पूरी दुनिया से इसे तारीफें मिलीं। यहां तक कि इसे ऑस्कर में नॉमिनेट किया गया। इस फिल्म ने हम लोगों को एक्सपोजर दिया।" उन्होंने बताया कि कैसे इस फिल्म की वजह से वो लोग करीब महीने भर तक अमेरिका में थे। यह वही वक्त था जब अमेरिका में 9/11 अटैक हुआ था, तब पूरी कास्ट अमेरिका में थे।

आमिर खान ने भी रिजेक्ट कर दी थी फिल्म लेकिन...

कम लोग जानते हैं कि ऋतिक और शाहरुख खान के साथ-साथ आमिर खान ने भी पहली बार में इस फिल्म के लिए इनकार कर दिया था। पिंकविला के साथ बातचीत में उन्होंने बताया, "जब मैंने लगान सुनी तो शुरुआती 5 मिनट तक कहानी को सुनने के बाद मैंने इसे रिजेक्ट कर दिया था। मुझे लगा कि ये उन लोगों की कहानी है जो लगान नहीं चुका पा रहे हैं और फिर बारिश नहीं होती है और वो अंग्रेजों के साथ क्रिकेट खेलते हैं।" आमिर ने स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव करने को कहा और फिर फाइनल स्क्रिप्ट उन्हें बहुत पसंद आई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें