FACT CHECK: शाहरुख ने गौरी से कबूल करवाया इस्लाम? मक्का में हिजाब पहने दिखीं SRK की पत्नी!
- शाहरुख खान और गौरी खान की वायरल हुई तस्वीर पर उठ रहे सवाल। आर्यन खान संग मक्का में हिजाब पहने नजर आईं सुपरस्टार SRK की पत्नी। जान लीजिए इस वायरल पोस्ट का सच।
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और गौरी खान की एक फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है जिसमें उनके बेटे आर्यन खान भी नजर आ रहे हैं। इंटरनेट पर जमकर रीशेयर की जा रही इस फोटो पर दावा किया जा रहा है कि यह फोटो मक्का में ली गई है और शाही के 30 साल बाद बॉलीवुड के किंग खान ने अपनी पत्नी गौरी को इस्लाम कबूल करवा दिया है। पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं, लेकिन आपको बता दें कि फोटो फर्जी है और इसे AI की मदद से तैयार किया गया है। पोस्ट के ऑरिजनल सोर्स तक पहुंचने पर तस्वीर का सच सामने आता है और कुछ शरारती तत्वों ने सुपरस्टार की छवि खराब करने के लिए ऐसा किया है।
शाहरुख खान और गौरी खान की लव स्टोरी
बता दें कि शाहरुख खान और गौरी खान की लव स्टोरी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर लव स्टोरीज में गिनी जाती है। शाहरुख खान जो कि धर्म से एक मुस्लिम हैं, उन्होंने गौरी छिब्बर से प्यार किया और फिर कई शहरों को लांघती हुई यह लव स्टोरी आखिरकार पूरी भी हुई। इस बीच कई चुनौतियां आईं लेकिन नोट करने वाली बात यह है कि शाहरुख ने बेहिसाब मेहनत की और फाइनली अपने बच्चों और पत्नी को वो जिंदगी दी, जिसकी कोई भी मर्द अपनी पत्नी और बच्चों के लिए कल्पना करता है। शाहरुख खान के घर में ईद भी मनाई जाती है और दिवाली भी, उनका घर मन्नत धार्मिक एकता का प्रतीक माना जाता है।
शाहरुख ने गौरी से कबूल करवाया इस्लाम?
लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर शाहरुख खान और गौरी खान के पाक रिश्ते पर सवाल उठा रही है। फोटो में शाहरुख खान और गौरी खान मक्का में अपने बेटे आर्यन खान के साथ नजर आ रहे हैं। गौरी खान ने हिजाब पहना हुआ है और इस तस्वीर को साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि सुपरस्टार शाहरुख खान ने शादी के 30 साल बाद गौरी से इस्लाम कबूल करवा लिया है। तो क्या वाकई ऐसा हुआ है? साल 1991 में शाहरुख और गौरी की शादी हुई थी और तब से लेकर अभी फैंस की फेवरिट रही इस जोड़ी पर कभी कोई दाग नहीं लगा।
क्या है गौरी खान की वायरल फोटो का सच
तो क्या वाकई शाहरुख खान ने अपनी पत्नी गौरी खान को इस्लाम कबूल करवा दिया है? इसका जवाब है- नहीं। तस्वीर के असल सोर्स तक पहुंचने पर पता चलता है कि यह फोटो AI की मदद से बनाई गई है और यह डीपफेक के सिवा कुछ भी नहीं है। शाहरुख खान के फैंस मामला पहले ही समझ गए थे और इसीलिए उन्होंने सोशल मीडिया पर असल जानकारी के साथ रीशेयर करना शुरू कर दिया। शाहरुख खान और गौरी खान की इस फोटो से पहले भी कई सेलेब्रिटीज को डीपफेक का सामना करना पड़ा है।
शाहरुख खान औऱ गौरी खान की फैमिली
राधिका आप्टे और रश्मिका मंदाना समेत कई एक्ट्रेस की डीपफेक तस्वीरें इस बीच वायरल हो चुकी हैं जिनकी काफी निंदा हुई। बात शाहरुख और गौरी की करें तो गौरी खान एक पंजाबी हिंदू हैं और 25 अक्तूबर 1991 को दोनों की हिंदू रीति रिवाजों से शादी हुई थी। दोनों तकरीबन 6 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे और फिर दोनों ने शादी कर ली। दोनों के तीन बच्चे हैं जिनके नाम आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान हैं। सुहाना जहां बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं वहीं दूसरी तरफ आर्यन को सिनेमा जगत में कदम रखना अभी बाकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।