Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडshabana azmi recalls intimate scenes with Shashi Kapoor tells she started crying he said stupid girl

शशि कपूर के साथ इंटीमेट सीन देते वक्त रो पड़ी थीं शबाना आजमी, एक्टर ने लगाई थी डांट

  • शबाना आजमी के दिल में शशि कपूर के लिए खास जगह है। उन्होंने बताया कि एक गाने में इंटीमेट सीन होने पर वह रोने लगी थीं। तब शशि कपूर ने उनकी डांट लगाई थी।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 27 May 2024 05:51 PM
share Share
Follow Us on

शबाना आजमी का इंडस्ट्री के एक्टर्स के साथ अनोखा बॉन्ड है। एक इंटरव्यू के दौरान वह शशि कपूर को याद करके रो पड़ीं। उन्होंने बताया कि वह बचपन से ही शशि कपूर की फैन थीं। अपनी पॉकेट मनी से उनकी तस्वीरें खरीदकर उन पर ऑटोग्राफ लेती थीं। जब साथ में काम किया तो इंटीमेट सीन के दौरान रोने लगीं। शबाना ने बताया कि शशि कपूर ने उनको डांट लगाई थी लेकिन उनका यह केयर करने का तरीका था। शबाना ने दुखी होकर कहा कि शशि कपूर ने जीने की इच्छा खो दी थी, इसलिए वह नहीं जी पाए।

अजीब था प्यार जताने का तरीका

शबाना आजमी ने जूम टीवी से बातचीत में अपने गुजरे वक्त को याद किया। उन्होंने बताया कि शशि कपूर का प्यार जताने का तरीका अलग था। शबाना ने बताया, जब मुझे अचानक हीरा और पत्थर में उनके ऑपोजिट कास्ट किया गया तो यकीन नहीं हुआ। जिस तरह से वह अपना प्यार जताते थे वो अजीब था। आपको उदाहरण देकर बताती हूं, हम फकीरा की शूटिंग कर रहे थे। गाना था, दिल में तुझे बैठाकर।

शशि कपूर ने लगाई डांट

अब मैं उनके पहुंचने से पहले सेट पर गई। सत्यनारायणजी कोरियोग्राफी कर रहे थे और मुझे पता लगा कि मूव्स बहुत ही इंटीमेट हैं। उस वक्त मैं बहुत छोटी थी और आंखों में आंसू आ गए। मुझे लगा कि दिल जोर से धड़क रहा था। मैं वो शॉट्स नहीं करना चाहती थी। मैंने अंदर जाकर अपने हेयरड्रेसर से कहा, मैं ये शॉट्स नहीं दे सकती और रोने लगी। तभी जोर से दरवाजा खटका। शशि कपूर आए। बोले, क्या दिक्कत है? मैंने कहा वो सीन्स नहीं कर सकती। वह बोले, क्यों,जब तुमको एक्ट्रेस बनना था तो बोली थीं, मम्मी मम्मी मैं भी एक्ट्रेस बनूंगी, तब तुमको खयाल नहीं आया कि इस तरीके की चीजें तुमको करना है। मूर्ख लड़की।

चेंज करवाए सीन्स

शबाना बोलीं, मैंने अपने हेयरड्रेसर की ओर देखा और कहा, ये कितने बुरे हैं, मुझसे कैसे बात कर रहे हैं। जब आधे घंटे बाद मैं सेट पर गई तो उन्होंने सारे मूव्स चेंज करवा दिए थे। वह इस तरह के इंसान थे। शबाना ने बताया कि उनके दिल में शशि कपूर के लिए खास जगह है। उन्होंने उनकी बहुत मदद की। शबाना ने यह भी बताया कि वाइफ के निधन के बाद उन्होंने जीने की उम्मीद छोड़ दी थी। इसलिए वह बीमार होकर ठीक नहीं हो पाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें