Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShabana Azmi on not having kids with husband Javed Akhtar it is Tough accepting that you can not bear children

शबाना आजमी बोलीं- मेरे लिए ये मानना बहुत मुश्किल था कि मैं मां नहीं बन सकती

  • बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने तब अपने आपको कैसे संभाला था जब उन्हें पता चला था कि वह जावेद अख्तर के बच्चाें की मां नहीं बन सकती हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 18 Sep 2024 09:42 AM
share Share
Follow Us on

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकारा शबाना आजमी आज अपना 74वां जन्मदिन मना रही हैं। शबाना ने अपने जन्मदिन के मौके पर इंटरव्यू दिया और इंटरव्यू में अपने मां न बन पाने के मलाल पर बात की। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी बताया कि जब उन्हें ये बात पता चली थी कि वह मां नहीं बन सकती हैं तब उन्होंने अपने आपको कैसे संभाला था।

क्या बोलीं शबाना आजमी?

शबाना आजमी ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा, “इस बात को मानना मेरे लिए बहुत मुश्किल था कि मैं मां नहीं बन सकती हूं। जब एक औरत मां नहीं बन पाती है तब ये समाज उसे अधूरा महसूस कराता है। ऐसे में आपको खुद को इससे बाहर निकालने के लिए मेहनत करनी पड़ती है। महिलाएं अक्सर अपनी कीमत का अंदाजा अपने रिश्तों से लगाती हैं, लेकिन एक पुरुष ऐसा नहीं करता है। पुरुष को संतुष्टि उसका करियर, उसका काम देता है। मुझे लगता है कि महिलाओं को भी अपनी खुशी अपने काम में ढूंढनी चाहिए।”

मां का जवाब सुन दंग रह गई थीं शबाना

शबाना आजमी ने आगे कहा, "पता है जब मैंने अपनी मां (दिवंगत अभिनेत्री शौकत आज़मी) से पूछा था…मेरी मां एक बेहतरीन गृहिणी और पत्नी थीं... तो जब मैंने उनसे पूछा था कि उन्हें सबसे ज्यादा संतुष्टि किस चीज से मिलती है तब उन्होंने मुझे अपने जवाब से हैरान कर दिया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें उनके काम और उसकी वजह से मिलने वाली प्रशंसा से संतुष्टि मिलती है। मुझे लगता है कि महिलाओं को रिश्तों के बंधन से उठकर, अपने लिए, काम करना चाहिए। मैं ऐसा नहीं कह रही हूं कि उन्हें अपने कर्तव्य से मुंह मोड़ लेना चाहिए, बिल्कुल भी नहीं, लेकिन उन्हें अपने कर्तव्य के साथ-साथ अपने लिए भी कुछ करना चाहिए जिससे उन्हें खुशी मिले और उनका पार्टनर उनकी इज्जत करे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें