Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShabana Azmi on Hema Committee Report Women in India Suppressed from 16 to 21 century talks about her film Arth

हेमा कमेटी रिपोर्ट पर बोलीं शबाना आजमी, कहा- भारत में महिलाओं की…

  • जावेद अख्तर की पत्नी और बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी ने हाल ही में जस्टिस हेमा कमेटी रिपोर्ट पर अपनी राय सामने रखी। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी फिल्म अर्थ दोबारा रिलीज की जानी चाहिए।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 Sep 2024 10:31 AM
share Share

अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फ़िल्म अकादमी पुरस्कार में हिस्सा लेने अबू धाबी पहुंचीं दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी ने जस्टिस हेमा कमेटी रिपोर्ट और महिलाओं के सामने आनेवाली चुनौतियों के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि सदियों से महिलाओं का दमन हो रहा है। उन्होंने कहा कि भारत में महिलाओं की सदियों से अपनी एक यात्रा रही है। साथ ही, उन्होंने बोला कि उनकी फिल्म अर्थ को दोबारा रिलीज किया जाना चाहिए। वो फिल्म आज भी प्रासंगिक है। उसमें महिलाओं के आंदोलन के बारे में बताया गया है। 

हेमा कमेटी रिपोर्ट पर क्या बोलीं शबाना आजमी

द फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, शबाना आजमी ने हेमा कमेटी रिपोर्ट के बारे में बात करते हुए कहा,"आपको समझना चाहिए भारत में महिलाओं की अपनी एक यात्रा रही है। 16वीं से 21वीं सदी तक वो आगे तो बढ़ी हैं, लेकिन उन्हें दबाया भी गया है। महिलाएं भारत में प्रगति और दमन का विरोधाभास रही हैं, बिल्कुल भारत की तरह ही।"

शबाना बोलीं- अर्थ को दोबारा रिलीज किया जाना चाहिए

शबाना आजमी ने आगे कहा कि अतीत में दिखाई गई महिलाओं की कहानियों पर फिर से गौर करने और विचार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उनकी फिल्म अर्थ को फिर से रिलीज किया जाना चाहिए। वो फिल्म आज भी प्रासंगिक है। उसमें महिलाओं के आंदोलन के बारे में बताया गया है। इस फिल्म को महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में महिलाओं की चुनौतियों और उनकी स्वतंत्रता की कहानी को दिखाया गया है। 

साल 1982 में रिलीज हुई इस फिल्म में स्मिता पाटिल, कुलभूषण खरबंदा, मजहर खान और दिलीप ताहिल जैसे कलाकार भी नजर आए थे। वहीं, अगर बात हेमा कमेटी की रिपोर्ट की करें तो यह रिपोर्ट मलायलम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के खिलाफ हो रहे शोषण को उजागर करती है। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में भूचाल आ गया था। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें