इस फिल्म में शबाना आजमी ने नंदिता के साथ दिए थे इंटिमेट सीन्स, बोलीं- उसने मेरे होठों पर…
- शबाना आजमी ने हाल ही में अपनी फिल्म फायर को लेकर बात की। यह फिल्म भारत में साल 1998 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लेकर खूब विवाद हुआ था। शबाना आजमी ने बताया कि उन्होंने ये फिल्म क्यों साइन की थी।
साल 1998 में भारत में शबाना आजमी की फिल्म फायर रिलीज हुई थी। इस इंडो-कैनेडियन फिल्म ने सेम सेक्स लव स्टोरी पर बात की गई थी। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद देश में काफी बवाल हुआ था। इस फिल्म पर आरोप लगा था कि यह फिल्म महिलाओं को बिगाड़ रही है। फिल्म में शबाना आजमी और नंदिता दास मुख्य भूमिका में नजर आईं थीं। अब शबाना आजमी ने फिल्म को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि उन्होंने ये विवादित फिल्म क्यों साइन की थी। इसी के साथ, उन्होंने फिल्म के इंटिमेट सीन के बारे में भी बात की।
शबाना को बेहद पसंद आई थी स्क्रिप्ट
रेडियो नशा के साथ खास बातचीत में शबाना आजमी ने बताया, “जब मैनें स्क्रिप्ट पढ़ी, मुझे बहुत पंसद आई थी क्योंकि मुझे अच्छे से पता था कि भारत में लोग इस बारे में खुलकर बात नहीं करते हैं। वो इस मुद्दे पर बात करने से बचते हैं। इससे ज्यादा मैं ये सोच रही थी क्या मैं ये कर सकती हूं? क्या मुझे ये करना चाहिए? मैं बस ये सोच रही थी कि क्या होगा जब ये फिल्म भारत में रिलीज होगी?”
उन्होंने आगे कहा, "फिर मुझे एहसास हुआ कि मैं हर भारतीय का सामान्यीकरण नहीं कर सकती। हर कोई एक जैसा नहीं होता है। कुछ लोगों को ये फिल्म पसंद आ सकती है। वहीं, कुछ लोग फिल्म पर सवाल उठा सकते हैं, नाराज हो सकते हैं। पर ये फिल्म सवाल उठाने के प्रोसेस को शुरू कर देगी।"
फिल्म साइन करने से पहले पति जावेद अख्तर से की थी बात
शबाना ने बताया कि फिल्म साइन करने से पहले उन्होंने अपने पति जावेद अख्तर से बात की थी। जावेद ने उन्हें कहा था कि अगर उन्हें स्क्रिप्ट अच्छी लगी है तो उन्हें ये फिल्म जरूर करनी चाहिए। उन्होंने अपनी पत्नी को समझाते हुए कहा था कि ये फिल्म बिना विवादों के रिलीज नहीं होगी। अगर वो फिल्म के रिलीज होने के बाद फिल्म का पक्ष ले सकती हैं तो वो ये फिल्म जरूर करें।
इंटिमेट सीन के बारे में क्या बोलीं शबाना आजमी
शबाना ने इस दौरान फिल्म में एक इंटिमेट शूट करने के अपने अनुभव को साझा किया। उन्होंने कहा, वो बहुत मुश्किल था। मैं उस वक्त नंदिता को नहीं जानती थी। शूट के पहले दिन, दीपा (फिल्म की डायरेक्टर) ने हमें लव मेकिंग सीन रिहर्स करने को कहा। नंदिता और मैं, दोनों ही ऐसे सीन करने के आदी नहीं थे, तो सीन रिहर्स करते वक्त नंदिता ने अपनी उंगली मेरे होठों पर रखी, और वो सीन रोमांटिक नहीं लगा। दीपा ने चिल्लाया कि मैनें आपको उनके दांत ब्रश करने को नहीं कहा है। हम दोनों के लिए ही ऐसे सीन शूट करना बहुत अजीब था। लेकिन दीपा ने इस बात का ध्यान रखा कि सीन शूट करने के वक्त सेट पर हम दोनों, दीपा और कैमरामैन के अलावा कोई ना हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।