'मामा अपने बेटे के लिए भी...' गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना का छलका दर्द, लंबे समय से नहीं मिल रहा है काम
- बीते दिनों रागिनी ईसाई धर्म अपनाने वाले वीडियो को लेकर काफी सुर्खियों में रहीं। हालांकि बाद में उन्होंने सामने आकर खुलासा किया कि यह फर्जी खबर थी।
Ragini Khanna on Mama Govinda: एक्ट्रेस रागिनी खन्ना बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की भांजी हैं। रागिनी टीवी की जानी मानी अभिनेत्री रही हैं। अपने करियर में रागिनी ने कई हिट शोज दिए हैं। पिछले कुछ वर्षों से रागिनी एक्टिंग से दूर हैं और काम मिलने के इंतजार में हैं। बीते दिनों रागिनी ईसाई धर्म अपनाने वाले वीडियो को लेकर काफी सुर्खियों में रहीं। हालांकि बाद में उन्होंने सामने आकर खुलासा किया कि यह फर्जी खबर थी। इस वीडियो के वायरल होने के बाद रागिनी एक बार फिर से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में आ गई हैं। हर किसी को उनकी निजी जिंदगी के बारे में जानने की दिलचस्पी बढ़ गई है। इसी बीच अब रागिनी ने अपने मामा गोविंदा का नाम इस्तेमाल करने को लेकर पूछे गए सवाल का सटीक जवाब दिया है।
क्या मामा गोविंदा के नाम का रागिनी ने किया इस्तेमाल?
'ससुराल गेंदा फूल 2' एक्ट्रेस रागिनी खन्ना ने जूम के साथ अपने हालिया इंटरव्यू में पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की। रागिनी से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी काम पाने के लिए मामा गोविंदा के नाम का इस्तेमाल किया? इस सवाल पर रागिनी ने खुलकर अपनी बात रखी। रागिनी ने कहा, 'आज तक उन्होंने कभी भी ऑडिशन या काम पाने के लिए अपने मामा गोविंदा के नाम का इस्तेमाल नहीं किया। उन्होंने अपने करियर में जो भी काम मिला वो उनकी टैलेंट की वजह से मिला। अगर वो गोविंदा का नाम लेतीं तो कितनी बड़ी स्टार होतीं। लेकिन सच तो यह है कि उसकी मां सिफारिशें नहीं देतीं।'
मैंने कड़ी मेहनत की है
रागिनी खन्ना ने आगे कहा, 'अगर मैं उनकी सिफारिश या नाम का इस्तेमाल करती तो आज बहुत आगे निकल जाती, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। मैंने इस मुकाम को पाने के लिए खुद कड़ी मेहनत की। मैंने अपने लिए एक ऐसी छवि बनाई जो उनसे अलग थी। चीची मामा अपने बेटे को भी काम दिलाने के लिए कभी किसी को नहीं बोलते। वह कभी सिफारिशें नहीं देते।' रागिनी इस बात से साफ है कि गोविंदा को अपनों के लिए काम को लेकर किसी से बात करना पसंद नहीं है। वो चाहते हैं कि उनकी फैमिली अपने दम से नाम कमाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।