Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsara ali talks about equation between her mother amrita and badi amma Sharmila tagore she was always there

सैफ से अलग होने के बाद अमृता सिंह संग कैसा था सास शर्मिला का बर्ताव, सारा बोलीं- अगर मुझे और इब्राहिम को…

  • अमृता सिंह भले ही अपने पति सैफ अली खान से अलग हो गई थीं लेकिन उनकी सास हमेशा बुरे वक्त में साथ रहीं। सारा ने बताया कि उनकी जिंदगी के खराब समय पर बड़ी अम्मा आर्मी की तरह बचाने आईं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 May 2024 03:56 PM
share Share
Follow Us on

सारा अली खान भले ही अपनी दादी शर्मिला टैगोर के साथ बड़ी नहीं हो पाईं लेकिन वह जरूरत के वक्त हमेशा उनके साथ रहीं। सारा ने एक इंटरव्यू को दौरान बताया कि बुरे वक्त में ही रिश्तों की पहचान होती है। उनकी मां अमृता भले ही अपने पति से अलग हो चुकी थीं लेकिन बुरे वक्त पर शर्मिला टैगोर ने सगी मां की तरह उनका साथ दिया।

बड़ी अम्मा ने हमेशा दिया साथ

सारा अली खान ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि उनके माता-पिता भले ही साथ नहीं रहते लेकिन दादी शर्मिला का रिश्ता उनकी मां के साथ काफी सही है। सारा ने बताया, मेरी मां के पेरेंट्स नहीं हैं लेकिन अगर मुझे या इब्राहिम को कुछ होने लगे तो मुझे पता है कि वह अकेली नहीं होंगी क्योंकि बड़ी अम्मा (शर्मिला) उनके साथ होंगी और यही सब कुछ है।

बुरे वक्त पर होती है रिश्तों की पहचान

सारा ने बताया कि जब जीवन में सफलता मिलती है तो कई सारे चीयरलीडर मिल जाते हैं लेकिन जब सपोर्ट की जरूरत थी तब शर्मिला थीं। सारा बोलीं, मैं जिंदगी में उस दौर से भी गुजरी हूं जब सपोर्ट की जरूरत थी और बड़ी अम्मा उस वक्त आर्मी की तरह आईं। वह मेरे साथ थीं। ऐसे वक्त में आपको असली रिश्तों का पता चलता है। कॉफी विद करण में शर्मिला टैगोर भी बता चुकी हैं कि जब अमृता अलग हुईं तो वह और उनके पति टाइगर पटौदी बेहद परेशान थे। बच्चों के साथ उन्हें बहू के जाने का भी दुख था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें