Notification Icon
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSara Ali Khan used to get irritated when other actresses copying her

नमस्ते करने का अंदाज, इंडियन आउटफिट... दूसरी एक्ट्रेस के कॉपी करने से सारा अली खान को मचती थी चिढ़

सारा अली खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें चिढ़ मचती थी जब दूसरी एक्ट्रेसेस उनके स्टाइल को कॉपी करती हुई दिखती थीं। अब वह इसे एंजॉय करती हैं।

Shrilata लाइव हिन्दुस्तानFri, 15 March 2024 09:33 AM
share Share

सारा अली खान आज के वक्त की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस में से हैं। पपराजी के बीच उनकी काफी डिमांड रहती है। चाहे उनका जिम लुक हो या एयरपोर्ट लुक, सब हिट है। बॉलीवुड में जहां दूसरी अभिनेत्रियों को अक्सर वेस्टर्न आउटफिट में देखा जाता है वहीं सारा इंडियन ड्रेस में स्पॉट होती हैं। उनका नमस्ते बोलने का एक अलग अंदाज है। सारा ने कहा कि जब वह दूसरी अभिनेत्रियों को उनकी कॉपी करती हुई देखती हैं तो उन्हें चिढ़ मचती थी।

कॉपी करती हैं दूसरी अभिनेत्रियां

सारा के विनम्र स्वभाव के फैन्स कायल हो जाते हैं। इन दिनों वह अपनी फिल्म 'मर्डर मुबारक' के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी दौरान एक इंटरव्यू में बताया कि दूसरी अभिनेत्रियां भी उनकी कॉपी करने लगती हैं और फैन्स उन्हें तुरंत पकड़ लेते हैं। वायरल हो रहे एक वीडियो में सारा ने कहा, 'मुझे बहुत परेशानी होती थी जब मैं देखती थी कि मेरी नकल की जा रही है। जैसे नमस्ते करना, यह कोई एक्ट करना नहीं है बल्कि मैं वाकई लोगों का इसी तरह अभिवादन करती हूं और अब यह पॉपुलर हो गया तो हर लड़की यह करती दिख रही थी।'

फैन्स पकड़ लेते हैं नकल

सारा ने आगे कहा, "एयरपोर्ट पर इंडियन आउटफिट पहनना, गीले बालों के साथ जाना... यह सब मुझे इरिटेट करता था जब अन्य लड़कियां ऐसा करती थीं लेकिन मुझे एहसास हुआ कि मेरे दर्शक जानते हैं कि यह मैं हूं। अब मुझे परेशानी नहीं होती। लोग ही लिखने लगते हैं, 'सारा को कॉपी कर रही है।' अब मुझे यह मनोरंजनक लगता है। अब मुझे ऐसा लग रहा है कि अच्छा ठीक है बहन, कर ले।"

फिल्म के बारे में

फिल्म 'मर्डर मुबारक' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई। इसके कलाकारों में सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी, विजय वर्मा, डिंपल कपाड़िया, करिश्मा कपूर, संजय कपूर, टिस्का चोपड़ा, सुहैल नैय्यर और आशिम गुलाटी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें