Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSara Ali Khan Says Janhvi Kapoor Is Not Her Best Friend Says She Is Good Friend Only

जाह्नवी कपूर को अपनी बेस्ट फ्रेंड मानने से सारा अली खान ने किया इनकार, कहा- वह तो सिर्फ...

सारा अली खान और जाह्नवी कपूर की दोस्ती हमेशा फैंस को पसंद आई है। जब भी दोनों को साथ देखा जाता है तो फैंस बोलते हैं कि एक्ट्रेसेस कभी अच्छी दोस्त नहीं होतीं, ये इन दोनों ने गलत प्रूव कर दिया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 27 March 2024 12:22 PM
share Share
Follow Us on

सारा अली खान इन दिनों छाई हुई हैं। उनकी हाल ही में 2 फिल्में रिलीज हुई हैं मर्डर मुबारक और ऐ वतन मेरे वतन। सारा की एक्टिंग की दोनों फिल्मों में तारीफ हुई है। सारा अली खान की जाह्नवी कपूर के साथ दोस्ती काफी चर्चा में रहती है। दोनों कई बार साथ में वेकेशन पर गए हैं। इतना ही नहीं दोनों का जिम भी एक है और कई बार दोनों साथ में एक्सरसाइज भी करती दिखी हैं। हालांकि जब हाल ही में सारा से पूछा गया कि क्या जाह्नवी उनकी बेस्ट फ्रेंड हैं तो उन्होंने जो कहा इसे सुनकर फैंस हैरान हो जाएंगे।

जाह्नवी नहीं बेस्ट फ्रेंड

दरअसल, सारा का हाल ही में नेटफ्लिक्स पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें कॉमेडियन अनुभव बस्सी, एक्ट्रेस से कुछ सवाल करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान बस्सी पूछते हैं कि क्या सारा और जाह्नवी कपूर बेस्ट फ्रेंड्स हैं? दरअसल, सारा और जाह्नवी कई बार साथ में वेकेशन एंजॉय करते दिख हैं। दोनों एक ही जिम में जाते हैं और बॉन्ड भी अच्छा है तो सारा ने इस सवाल के जवाब में कहा, 'हम बेस्ट फ्रेंड्स नहीं हैं। लेकिन अच्छी दोस्त हैं।'

सस्पेंड होने वाली थीं सारा

बस्सी पूछते हैं कि सारा को स्कूल से लगभग सस्पेंड कर दिया गया था। इस पर वह बताती हैं कि हां ऐसा हुआ था। वह कहती हैं, 'मैंने अपनी क्लास के फैन पर फेविकॉल फेंक दिया था और पूरी क्लास खराब हो गई थी। मुझे फिर सस्पेंड करने वाले थे, लेकिन मैंने बहुत सॉरी बोला क्योंकि मेरी मां को पता चल जाता। मम्मी का हमेशा ऐसा था कि मुझे ग्रेड्स से मतलब नहीं मुझे बिहेवियर अच्छा चाहिए। यही मेरे में दिक्कत थी, मेरा बिहेवियर अच्छा नहीं था। बिहेवियर का अभी तक लोचा है।'

सारा से पूछा गया कि उनका एक सीक्रेट इंस्टाग्राम अकाउंट है? इस पर सारा ने कहा है नहीं पहले था। इसकी वजह पूछने पर सारा ने कहा कि वह उससे सीक्रेटली किसी को स्टॉक करती थीं, लेकिन अब नहीं है क्योंकि अपने रियल अकाउंट से स्टॉक कर सकती हूं।

एक्ट्रेस से फिर पूछा गया कि आपको लगता है कि आपका भाई इब्राहिम आपसे बेहतर एक्टर होगा तो सारा कहती हैं कि मुझे लगता है हां वह मुझसे अच्छा एक्टर होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें