Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSara Ali Khan Says Her Mom Amrita Singh Did Everything Single Handedly She Later Feel This Was Blessing

मां अमृता को नहीं आती थी कुकिंग और ड्राइविंग, लगता था बुरा; सारा अली खान बोलीं- मां ने फिर ऐसे सिखाया सबक

सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह को बहुत प्यार करती हैं। इसके साथ ही वह उनकी बहुत रिस्पेक्ट भी करती हैं क्योंकि वह जानती हैं कि कैसे अमृता ने बिना किसी के सपोर्ट अकेले दोनों बच्चों की परवरिश की है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 March 2024 02:56 PM
share Share

सारा अली खान की मां अमृता ने अकेले परवरिश की है क्योंकि सैफ अली खान से उनका तलाक हो गया था। सारा अपनी मां से बहुत प्यार करती हैं और अब हाल ही में उन्होंने अपनी मां की तारीफ की। सारा ने अपनी मां के बारे में बात की और कहा कि जब वह बड़ी हो रही थीं तो उन्हें लगा कि उनके पैरेंट दोस्त के पैरेंट से अलग हैं। सारा को लगता था कि कुछ तो मिस है, लेकिन फिर उन्हें एहसास हुआ कि यह एक आशीर्वाद की तरह है।

क्या हुआ था सारा के साथ

दरअसल, गैलाटा इंडिया से बात करते हुए सारा ने बताया कि उनकी मां को कुकिंग या ड्राइविंग नहीं आती थी। उन्हें लगता था लाइफ में कुछ मिसिंग है, लेकिन फिर एक दिन उनकी मां अमृता ने उन्हें ऐसा जवाब दिया जिसके बाद सारा की सोच ही बदल गई। सारा ने कहा, 'मुझे बुरा लगता था कि मेरी मां को ड्राइविंग नहीं आती है, खाना बनाना नहीं आता। लेकिन फिर एक दिन उन्होंने मुझे कहा कि तुम्हारे दोस्तों के पैरेंट्स में से किसे एक्टिंग आती है? या घोड़े पर सवारी करनी आती है? क्योंकि मुझे आती हैं। उसके बाद मैंने सोच लिया कि मैं मर्द फिल्म की हीरोइन को कभी कुछ नहीं बोलने वाली।'

मां ने दिए पंख

सारा ने आगे कहा कि मुझे एहसास हो गया था कि मेरी मां बेस्ट है दुनिया में। मेरी मां ने हमेशा यही कोशिश की है कि मुझे और मेरे भाई इब्राहिम को कभी यह ना लगे कि हम कुछ मिस कर रहे हैं। उन्होंने हमें पंख दिए उड़ने के लिए। लेकिन इसके साथ ही यह हमेशा ध्यान रखा कि हम जमीन से भी जुड़े रहें। वह हमारा आइना थीं। वह मेरी इंस्पिरेशन हैं कैसे उन्होंने अकेले सब संभाला। मेरी मां को जितना सपोर्ट मिला होगा जब वह बड़ी हो रही थीं, उससे ज्यादा मुझे मिला है।

प्रोफेशनल लाइफ

सारा की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो हाल ही में उनकी 2 फिल्में रिलीज हुई हैं मर्डर मुबारक और ऐ वतन मेरे वजन। मर्डर मुबारक एक स्पेंस और थ्रिलर फिल्म है जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। वहीं ऐ वतन मेरे वतम फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। दोनों फिल्मों में सारा के काम की तारीफ हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें