सारा अली खान की फोटोज क्लिक कर रहे थे फोटोग्राफर्स, तभी आए बुजुर्ग अंकल और फिर...
सारा अली खान को मंगलवार को स्पॉट किया गया और इस दौरान जो हुआ वो देखकर ना सिर्फ फोटोग्राफर्स बल्कि खुद सारा भी हैरान हो गईं।
पैपराजी हर दिन सेलेब्स के स्पॉट होने वाले वीडियोज शेयर करते रहते हैं। अब मंगलवार को सारा का एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें पैपराजी उनकी फोटोज क्लिक कर रही है। लेकिन यहां ट्विस्ट तब आता है जब एक बुजुर्ग आदमी सारा की फोटोज क्लिक करने से पैपराजी को रोकता है। सारा खुद भी हैरान हो जाती है। हालांकि उन अंकल की सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है।
क्या है मामला
वीडियो में आप देखेंगे कि सारा सैलून से बाहर आती हैं और पैपराजी उनकी फोटोज क्लिक करना शुरू करते हैं तभी वो अंकल आते हैं और फोटोग्राफर्स का कैमरा छीनते हैं या फिर उनके कैमरे पर हाथ रख देते हैं। जो भी कैमरा पर्सन सारा के पास जाकर फोटोज क्लिक कर रहा है, वह अंकल उनके सामने जाकर खड़े हो जाते हैं। इस वीडियो को देखकर आपके चेहरे पर भी स्माइल आ जाएगी। सारा जब यह देखती हैं तो वह हैरान होकर देखती हैं और फिर स्माइल करते हुए चली जाती हैं।
लोगों के रिएक्शन
इस वीडियो पर लोगों के खूब कमेंट्स आ रहे हैं। किसी ने लिखा कि अंकल जी ने बिल्कुल सही किया। किसी ने लिखा कि रिस्पेक्ट फॉर अंकल जी।
प्रोफेशनल लाइफ
सारा की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म मर्डर मुबारक और ऐ वतन मेरे वतन में नजर आई थीं। दोनों ही फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थीं और इन्हें मिक्स रिस्पॉन्स मिला था। अब वह अनुराग बसु की फिल्म मेट्रो इन दिनों में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ आदित्य रॉय कपूर और कोंकणा सेन शर्मा लीड रोल में हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।