Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSanjeeda Shaikh Talks About Her Divorce Battle Reveals She Got Strength From Mother And Daughter

तलाकशुदा संजीदा शेख ने पर्सनल लाइफ की मुश्किलों पर की बात, बोलीं- मीडिया को घर बुलाकर...

टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की और तलाक की जर्नी पर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 11 May 2024 03:39 PM
share Share
Follow Us on

संजीदा शेख इन दिनों हीरामंडी की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं। इस सीरीज में संजीदा की परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया जा रहा है। उन्होंने वहीदा का किरदार निभाया है जिसकी बहुत तारीफ हो रही है। संजीदा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। संजीदा और आमिर का 2021 में तलाक हो गया था। दोनों की एक बेटी है जो सेरोगेसी के जरिए हुई थी। हालांकि बेटी के आने के बाद दोनों का तलाक हो गया था।

मीडिया पर नहीं दिखाती दुख

अब बॉलीवुड बबल से बात करते हुए संजीदा ने अपनी पर्सनल लाइफ में आई मुश्किलों के बारे में बात की। उन्होंने कहा, 'मैं उनमें से नहीं हूं जो हर चीज को लेकर सोशल मीडिया पर डालूं या मीडिया को घर बुलाकर बात करूं और बताऊं कि मेरी लाइफ में क्या हो रहा है। मैं अपने लोगों से बात करती हूं, मुझे कैमरा नहीं चाहिए उसके लिए। मेरे पास मेरा परिवार है, मेरी मां, भाई और मेरी बेटी। मेरी बेटी बहुत छोटी है, लेकिन वह सब समझती है। मेरी बेटी मेरे लिए आशीर्वाद की तरह है और उससे मुझे बहुत ताकत मिलती है।'

मां बड़ा सपोर्ट

इसी इंटरव्यू में संजीदा अपनी मां के बारे में भी बात करती हैं और कहती हैं कि उन्होंने उस वक्त उन्हें बहुत सपोर्ट किया जब आमिर के साथ उनका तलाक हो रहा था। संजीदा ने कहा, मेरी मां बहुत स्ट्रॉन्ग हैं। उन्होंने मेरी लाइफ में बहुत मदद की। उन्हें इसकी चिंता नहीं होती कि दुनिया क्या कहेगा। वह हमेशा कहती थीं कि अपने लिए फैसले लो, अपने बच्चे के लिए जो कि मैं करती हूं। मुझे खुद पर गर्व है।

कई दोस्त खोए

बता दें कि इससे पहले संजीदा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उनका तलाक बैटल चल रहा था उस वक्त उनके कई दोस्त से उनका रिश्ता टूट गया था। संजीदा ने कहा था, 'कई ऐसे लोग हैं जो अब मेरे दोस्त नहीं हैं। मैं बस उन्हें प्यार भेजती हूं मेरी लाइफ में नहीं रहने के लिए। मैं उनके बिना बेहतर हूं और खुश हूं। लाइफ में ऐसे एक्सपीरियंस आपको बहुत कुछ सिखाते हैं। आपको इतने लोगों की जरूरत नहीं होती।'

संजीदा शेख ने टीवी इंडस्ट्री में अपना बड़ा नाम बनाया है। वह कई पॉपुलर शोज क्या होगा निम्मो का, कयामत, एक हसीना थीं और लव का है इंतजार जैसे शोज कर चुकी हैं। इसके अलावा वह तैश और फाइटर फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें