Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSanjeeda Shaikh Reveal Her Daughter Calls Paa To Her Mamu Aka Actress Brother

संजीदा शेख की बेटी मामा को कहती है पापा, बताया कैसे करती हैं उसकी परवरिश

संजीदा शेख का कहना है कि उन्हें बेटी को लेकर ज्यादा चिंता नहीं होती क्योंकि उन्हें पता है कि उनकी मां और भाई उसके साथ हैं जो कभी कोई कमी नहीं करेंगे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 31 May 2024 07:08 AM
share Share
Follow Us on

संजीदा शेख और आमिर अली किसी समय पर एक परफेक्ट कपल थे। दोनों की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद थी, लेकिन अचानक दोनों के अलग होने की खबर ने सबको हैरान कर दिया था। दोनों सरोगेसी के जरिए पैरेंट्स भी बने, लेकिन फिर भी दोनों की राहें अलग हो गई थीं। संजीदा बेटी को अपने साथ रखती हैं। संजीदा का मानना है कि बच्चों के लिए नैनी रखना उन्हें पसंद नहीं और वह जितना हो सके उतना खुद बेटी के लिए करती हैं।

मामा को पा कहती बेटी

संजीदा का कहना है कि उनकी मां और भाई भी बेटी का अच्छे से ध्यान रखते हैं इसलिए उन्हें कोई टेंशन नहीं होती। संजीदा ने यह भी बताया कि उनकी बेटी अपने मामा को पापा कहती है। सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में संजीदा कहती हैं, 'मेरा भाई हमारे घर का स्ट्रॉन्ग पिलर है। मेरी बेटी उसे पा कहती है। मेरा भाई घर की तीनों महिलाओं मां, मेरे लिए और मेरी बेटी के लिए पिता जैसे हैं। मेरा भाई सबका बहुत ध्यान रखता है और बेटी भी उनके करीब है।'

आमिर नहीं मिले बेटी से

बता दें कि कुछ समय पहले ही आमिर ने कहा था कि उन्हें बेटी से मिलने नहीं दिया जाता है। एक इंटरव्यू में आमिर ने कहा था, 'यह बहुत ही सेंसिटिव टॉपिक है और मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता। मैं कोई कार्ड भी नहीं खेलना चाहता, लेकिन बदकिस्मत की बात यह है कि हमेशा आदमी पर ही आरोप लगते हैं। मैंने हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चुप्पी बनाए रखी है। जिसके साथ मैं इतने साल रहा, उसकी रिस्पेक्ट करता हूं। यही वजह है कि मैं कुछ बोलता नहीं हूं। आशा है कि बेटी का अच्छे से ख्याल रखा जा रहा है। मेरी तरफ से बस उसके लिए प्यार है।'

संजीदा की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह हाल ही में संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में नजर आई हैं जहां उनके काम की बहुत तारीफ हो रही है। सीरीज में संजीदा ने वहीदा का किरदार निभाया जो दर्शकों को भी बहुत पसंद आया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें