Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSanjay leela Bhansali says salman khan is his only friend in industry even after inshallah not happened he called me

इंशाअल्लाह बंद होने के बाद फोन पर क्या बोले थे सलमान खान, संजय लीला भंसाली ने बताया

  • संजय लीला भंसाली ने अपने और सलमान खान के बीच अनबन की खबरों पर पूरी तरह से विराम लगा दिया है। उन्होंने बताया कि इंशाअल्ला नहीं बनी फिर भी सलमान उनके सबसे अच्छे दोस्त हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 20 May 2024 02:02 PM
share Share
Follow Us on

संजय लीला भंसाली के इंडस्ट्री में कम दोस्त हैं। सलमान खान उनमें से एक हैं। कुछ वक्त पहले खबरें थीं कि सलमान खान भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह से क्रिएटिव डिफरेंसेज की वजह से अलग हो गए। उस वक्त कई लोग कयास लगा रहे थे कि सलमान खान और संजय लीला भंसाली के बीच दोस्ती में दरार आ गई है। हालांकि ऐसा कुछ नहीं है। सलमान हीरामंडी के प्रीमियर में पहुंचे थे। अब एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि सलमान हमेशा उनकी खैर-खबर लेते रहते हैं।

एक्टर्स से प्यार है

संजय लीला भंसाली अपने हर एक्टर को प्यार करते हैं लेकिन सलमान खान की खासतौर पर तारीफ की है। बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में संजय बोले, 'मुझे अपने एक्टर्स से प्यार है। मैं मानता हूं कि एक्टर्स से आपका रिश्ता दोस्ती का नहीं होना चाहिए। आपको अपने एक्टर्स से प्यार होना चाहिए। आपने जो किरदार गढ़ा है उससे प्यार होना चाहिए।'

फिल्मों की नहीं मेरी फिक्र

भंसाली आगे बोले, 'सिर्फ एक इंसान जिससे मेरी आज भी दोस्ती है, वो हैं सलमान खान। भले ही इंशाअल्लाह नहीं बनी, वह मेरे साथ खड़े हैं। वह मुझे फोन करते हैं, वह मेरी केयर करते हैं। आप ठीक हैं, किसी चीज की जरूरत है, आपने ये गड़बड़ कर दी...मुझे उनका ह्यूमर पसंद है। उनका फोन 3 महीने में आता, 5 महीने में आता है लेकिन इसलिए आता है कि उन्हें मेरी फिल्मों की परवाह नहीं बल्कि मेरी फिक्र है। बोलते हैं, भाई आपने मेरे साथ इतनी फिल्में कीं, इससे फर्क नहीं पड़ता, आप ठीक हो?'

सलमान जैसा दोस्त होना खुशकिस्मती

भंसाली बोले कि काम में भले ही हमारा तालमेल न बैठे, लेकिन एक महीने बाद सलमान उनको फोन करते हैं और वे दोनों बात करते हैं। यही एक दोस्त होता है। भंसाली बोले, इस तरह से मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरा एक ऐसा दोस्त है जो छह महीने में एक बार फोन करेगा लेकिन वैसे ही बात शुरू करेगा जैसे खत्म हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें