Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSanjay Leela Bhansali Advice Ameesha Patel To Take Retirement After Gadar Success Here Why

संजय लीला भंसाली ने अमीषा पटेल को फिल्मों से संन्यास लेने की दी थी नसीहत! वजह जानकर आप भी पड़ जाएंगे सोच में

  • भंसाली ही नहीं सीरीज की पूरी स्टारकास्ट 'हीरामंडी' की सक्सेस को एंजॉय कर रहा है। लगातार सभी खबरों में छाए हैं। ऐसे में जहां 'हीरामंडी' के कई कलाकारों की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है, तो कई ने अपने अभिनय से दर्शकों को निराश किया।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 June 2024 03:06 PM
share Share
Follow Us on

Sanjay Leela Bhansali On Ameesha Patel: बॉलीवुड के जाने माने फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली इन दिनों अपनी हालिया वेब सीरीज 'हीरामंडी' को लेकर खबरों में छाए हुए हैं। भंसाली ही नहीं सीरीज की पूरी स्टारकास्ट 'हीरामंडी' की सक्सेस को एंजॉय कर रहा है। लगातार सभी खबरों में छाए हैं। ऐसे में जहां 'हीरामंडी' के कई कलाकारों की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है, तो कई ने अपने अभिनय से दर्शकों को निराश किया। इसी बीच अब संजय लीला भंसाली ने अमीषा पटेल को लेकर चर्चा में आए हैं। संजय ने अमीषा को फिल्मों से संन्यास लेने की बात की थी। आइए जानते हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा?

जब भंसाली ने अमीषा से कही थी संन्यास लेने की बात

अमीषा पटेल ने हाल ही में बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में संजय लीला भंसाली को लेकर बात की। उन्होंने बताया, 'संजय लीला भंसाली ने गदर देखने के बाद मुझे एक प्यारा सा लेटर लिखा, जिसमें निर्देशक ने मेरे काम की सराहना की।' इसके बाद जब मेरी उनसे मुलाकात हुई थी, तब उन्होंने मेरे से कहा, 'तुम्हें अब फिल्मों से रिटायर हो जाना चाहिए।'

इस वजह से कही थी रिटायरमेंट की बात

इसके बाद जब मैंने संजय लीला भंसाली से रिटायर होने की वजह पूछी तब उन्होंने कहा, 'तुमने दो फिल्मों में ही इतना कुछ हासिल कर लिया है, जो ज्यादातर लोग अपनी पूरी फिल्म में हासिल नहीं कर पाते करियर। जो बहुत से लोग अपने पूरे करियर में नहीं कर पाते हैं। जीवन में मुगल-ए-आजम से लेकर मदर इंडिया और पाकीजा-शोले जैसी फिल्में एक बार ही बनती है, जो तुमने अपनी सेकंड फिल्म में ही कर लिया है, तो अब आगे क्या? उस समय पर मुझे समझ नहीं आया कि वह क्या कहना चाहते हैं, क्योंकि उस समय मैं बच्ची थी और ये दुनिया मेरे लिए बहुत नई थी।'

अमीषा पटेल का वर्कफ्रंट

बता दें कि 'गदर 2' के बाद अमीषा पटेल 'मिस्ट्री ऑफ द टैटू' और 'तौबा तेरा जलवा' जैसी फिल्मों में नजर आईं, लेकिन ये दोनों ही फिल्में फ्लॉप रहीं। एक्टिंग के साथ अमीषा सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। वह अपने फैंस के साथ अक्सर प्यारी सी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें