Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSanjay Kapoor Reveal He Did Not Work With Brother Boney last 20 Years It Is All Business For Him

संजय कपूर का छलका दर्द, 20 साल से भाई बोनी के साथ नहीं किया काम; बोले- उनके लिए सब बिजनेस है

संजय कपूर ने हाल ही में अपने दोनों भाई अनिल और बोनी को लेकर बात की। संजय ने बताया कि मुश्किल समय में भाई बोनी ने नहीं दिया उन्हें काम।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 May 2024 06:43 AM
share Share
Follow Us on

संजय कपूर भले ही एक फिल्मी परिवार से थे, लेकिन अपना करियर बनाने के लिए उन्होंने स्ट्रगल किया है। संजय का करियर दोनों भाई बोनी कपूर और अनिल कपूर के हिसाब से कम चला है। अब संजय ने हाल ही में अपने उन दिनों के बारे में बताया जब मुश्किल समय में भी उनके भाई बोनी ने उन्हें फिल्में नहीं दी बल्कि दूसरे एक्टर्स को अपनी फिल्मों में लिया। इतना ही नहीं संजय ने कहा कि बोनी के लिए सब बिजनेस है। 

बोनी ने नहीं दिया काम

बता दें कि संजय को लॉन्च बोनी कपूर ने ही किया था अपनी फिल्म प्रेम के जरिए। बोनी ने फिल्म प्रोड्यूस की थी। लेकिन बाद में संजय की फिल्में चली नहीं। उन्हें फिर कुछ फिल्मों में साइड रोल मिलने लगे। अब संजय ने शिवानी पाऊ के पॉडकास्ट में कहा, मेरे भाई बोनी ने मुझे कास्ट नहीं किया जब मैं मुश्किल समय से गुजर रहा था। जब उन्होंने नो एंट्री बनाई वह मुझे ले सकते थे, लेकिन उन्होंने मुझे लेने की बजाय फरदीन खान को लिया। फिल्म में पहले से अनिल कपूर और सलमान खान थे तो फिल्म को वह वैसे भी बेच लेते। फिल्म तब भी चल जाती अगर मुझे भी शामिल करते तो।

बोनी के लिए सब बिजनेस

संजय ने बताया कि क्यों बोनी ने फरदीन को लिया, बोनी ने उस समय फरदीन को इसलिए लिया क्योंकि उस समय वह मुझसे ज्यादा बिक रहे थे। मैंने अपने भाई के प्रोडक्शन में पिछले 20 साल से काम नहीं किया है। जब मेरा लो फेज चल रहा था और मैं फिल्में प्रोड्यूस कर रहा था, ऐसा नहीं कि वह मुझसे प्यार नहीं करते, लेकिन एंड में सिर्फ यह बिजनेस है।

अनिल कपूर से कॉम्पटीशन

अनिल कपूर से कॉम्पटीशन पर उन्होंने कहा, हां कॉम्पटीशन है। मुझे लगता है यह पर्सन टू पर्सन है। भले ही अनिल कपूर मुझसे ज्यादा सक्सेफुल है। मुझे लगता है मैं उनसे ज्यादा खुश हूं। मैं हमेशा कहता हूं कि भले ही मैंने उनसे कम अचीव किया है, लेकिन मैं खुश ज्यादा हूं। मैं हमेशा अच्छे मूड़ में रहता हूं। मैं यह नहीं कह रहा कि वह उदास रहते हैं या कुछ, लेकिन मुझे महसूस होता है मैं उनसे ज्यादा संतुष्ट हूं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें