Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSanjay Dutt Wants To Marry Saira Banu In His Childood Propose Her In Front Of Mother

सायरा बानो से बचपन में शादी करना चाहते थे संजय दत्त, मां नरगिस के सामने कर दिया था प्रपोज

संजय दत्त को बर्थडे की बधाई देते हुए सायरा बानो ने एक दिलचस्प किस्सा बताया जिसके बारे में अब तक फैंस अंजान थे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 30 July 2024 09:42 AM
share Share
Follow Us on

संजय दत्त का सोमवार को 65वां बर्थडे था। संजय को फैंस और इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने बर्थडे की बधाई दी। हालांकि सायरा बानो ने संजय को बर्थडे विश करते हुए ऐसा राज खोला जिसके बारे में शायद ही फैंस जानते होंगे। सायरा ने संजय दत्त और उनके दिवंगत पति दिलीप कुमार की फोटो शेयर की है। उन्होंने यह भी बताया कि एक बार संजय ने उन्हें प्रपोज भी किया है।

बचपन में कैसे थे संजय

सायरा ने लिखा, 'संजय हमेशा मेरे लिए परिवार की तरह रहे हैं। मेरा पूरा परिवार अम्मा जी- अप्पा जी से लेकर साहिब तक और मैंने संजय को बड़ा होता देखा है।' एक किस्सा बताते हुए सायरा ने आगे लिखा, 'मुझे आज भी याद है नरगिस अप्पा हमारे घर आती थीं फंक्शन्स में और उनके साथ संजय भी होते थे। संजय काफी क्यूट और गुड लुकिंग थे।'

सायरा से शादी करना चाहते थे संजय

सायरा ने लिखा, 'नरगिस जी बोलती थीं चलो सायरा जी को बोलो तुम क्या बोलते हो मुझे और तब संजू मुझे देखता और कहता है मैं शायला बानो से शादी करूंगा। हाहाहा कितना क्यूट ठा वो मोमेंट। मुझे लगता है मैं और शर्मिला टैगौर संजू के फेवरेट रहे हैं। संजय की हमारे दिल में हमेशा खास जगह होगी। मेरा प्यार और आशीर्वाद आपके साथ हमेशा है और रहेगा।'

प्रोफेशनल लाइफ

संजय की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह केडी द डेविल में नजर आने वाले हैं जो पैन इंडिया फिल्म है और तमिल, कन्नड़, तेलुगू, मलयालम और हिन्दी में रिलीज होगी। इसके अलावा वह रवीना टंडन के साथ फिल्म घुड़चढ़ी में दिखेंगे जो जियो सिनेमा पर 9 अगस्त को रिलीज हो रही। वहीं हाल ही में फिल्ममेकर आदित्य धर ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट की जिसमें रणवीर सिंह, संजय दत्त, आर माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल अहम किरदार में हैं। हालांकि अभी फिल्म के नाम की घोषणा नहीं हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें