गोल्डन टेंपल में माथा टेकने पहुंचे संजय दत्त, फुल ऑफ एक्शन होगी 'संजू बाबा' की अगली फिल्म
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की अगली फिल्म फुल ऑफ एक्शन होने वाली है। इसमें रणवीर सिंह भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग पंजाब में होने वाली है, जिसके सिलसिले में संजू बाबा अमृतसर पहुंचे थे।
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त मंगलवार को अमृतसर के गोल्डन टेंपल पहुंचे। संजय दत्त के साथ एक्ट्रेस यामी गौतम और उनके पति आदित्य धर और बेटा और अन्य फैमिली मेंबर्स भी थे। संजय दत्त ने सब के साथ गोल्डन टेंपल में माथा टेका और गुरबानी का आनंद लिया। संजय दत्त अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए पंजाब आए हुए हैं। मीडिया से बातचीत में संजय दत्त ने बताया कि हम लोग अपनी नई फिल्म की शूटिंग अमृतसर में कर रहे हैं इसलिए टीम के साथ गोल्डन टेंपल में माथा टेकने पहुंचे हैं। संजय दत्त ने कहा कि उन्हें अमृसर आना अच्छा लगता है।
गोल्डन टेंपल में माथा टेकने पहुंचे संजय दत्त
संजय दत्त ने कहा कि पंजाब उनका अपना है और उन्हें यहां पर बहुत प्यार मिलता है। संजय दत्त ने कहा कि सचखंड श्रीहरमंदिर साहिब गुरु घर में माथा टेकने का अनुभव बहुत ही खास रहा। एक्टर ने कहा कि उन्हें राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। गोल्डन टेंपल में माथा टेकने के बाद संजू बाबा अमृतसर घूमने निकल पड़े और यहां के जायके का भी लुत्फ लिया। संजय दत्त ने कहा कि अमृतसर बहुत प्यारी जगह है और हमें पंजाब से बहुत प्यार है। संजय दत्त ने जलेबी खाई और लस्सी भी पी।
अमृतसर में लिया लस्सी-पनीर टिक्का का मजा
इसके अलावा फिल्म मुन्ना भाई फेम एक्टर ने अमृतसर का पनीर टिक्का खाया और अमृतसर के मशहूर ज्ञानी टी स्टॉल पर चाय की चुस्की भी ली। इस दौरान उनकी एक झलक पाने के लिए उनके फैंस की भारी भीड़ नजर आई। जब फैंस ने संजय दत्त को किसी दुकान के बाहर देखा तो वे उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने के लिए पहुंच गए। हर कोई संजय दत्त को देखने के लिए बेताब हो रहा था। संजय दत्त ने बताया कि वह जल्द ही रणवीर सिंह की फिल्म में नजर आएंगे। एक्टर ने बताया कि फिल्म में दमदार एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेगा।
संजय दत्त की फिल्म में होगा धमाकेदार एक्शन
संजय दत्त ने बताया कि वो जल्द ही आदित्य धर की फिल्म में जबरदस्त एक्शन करते दिखाई पड़ेंगे। एक्टर ने बताया कि फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह भी नजर आएंगे। बता दें कि संजय दत्त से पहले 24 नवंबर को रणवीर सिंह भी अमृतसर आए थे और उन्होंने भी गोल्डन टेंपल में माथा टेका था। फिल्म का बड़ा हिस्सा अमृतसर में शूट होगा लेकिन अभी तक इसका टाइटल रिवील नहीं किया गया है। बता दें कि संजय दत्त इससे पहले फिल्म डबल इस्मार्ट में काम करते नजर आए थे।
(रिपोर्ट: मोनी देवी)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।