संजय दत्त ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का अपने घर किया स्वागत, बताया अपना भाई
- बॉलीवुड के बाबा संजय दत्त ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के साथ तस्वीर शेयर की है। एक्टर ने धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत अपने घर पर किया था और तस्वीर शेयर कर उन्हें अपना परिवार, भाई जैसा बताया है। इस तस्वीर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ तस्वीर शेयर की है। एक्टर ने अपने घर पर बाबा का स्वागत किया था। अब तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें अपने परिवार का हिस्सा, अपना भाई बताया है। तस्वीर में एक्टर को काले रंग की हूडी, गले में पीले रंग का चुनरी में देखा जा सकता है। वहीं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पीने रंग के चोले में नजर आ रहे हैं। माथे पर तिलक, गले में माला देखी जा सकती है।
संजय दत्त ने बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ‘यह मेरे लिए सम्मान और आशीर्वाद की बात थी कि श्री धीरेंद्र शास्त्री जी बागेश्वर धाम ने मेरे घर पधारकर हम सभी को आशीर्वाद दिया। गुरुजी और मैं परिवार की तरह हैं, जैसे भाई। जय भोलेनाथ।
संजय दत्त सोशल मीडिया पर खास एक्टिव नहीं है। आखिरी पोस्ट उन्होंने दिसंबर में किया था। लेकिन धीरेंद्र शास्त्री के साथ की तस्वीर उन्होंने अपने फैंस के साथ शेयर कर सभी को हैरान कर दिया है। बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर खबरों में बने रहते हैं। उन पर धर्मों को लेकर विवादित बयान देने का आरोप लगा था।
संजय दत्त की बात करें तो आने वाले दिनों में एक्टर अजय देवगन के साथ फिल्म सन ऑफ सरदार 2 दिखेंगे। पिछले साल यूके में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी। इस साल के अंत तक फिल्म के रिलीज होने की उम्मीद है। इस बार सोनाक्षी सिन्हा की जगह मृणाल ठाकुर हीरोइन के किरदार में नजर आएंगी। इस साल एक्टर टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 में भी शानदार किरदार में दिखने वाले हैं। रिपोर्ट की मानें तो संजय दत्त विलेन बने नजर आएंगे। इन फिल्मों के अलावा एक्टर को केडी-द डेविल और द गुड महाराजा जैसी फिल्मों में देखा जा सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।