Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSanjay Dutt on playing villain in south Get to do lot Now that rape is not allowed otherwise

संजय दत्त बोले- साउथ की फिल्मों में आपको बहुत कुछ करने को मिलता, अभी तो रेप…

  • Sanjay Dutt on South Film Industry: संजय दत्त ने कहा कि उन्हें साउथ की फिल्में करना इसलिए अच्छा लगता है क्योंकि वहां उन्हें बहुत कुछ करने को मिलता है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 8 Aug 2024 07:24 PM
share Share
Follow Us on

संजय दत्त ने तेलुगू फिल्म 'डबल आईस्मार्ट' में मेन विलेन का किरदार निभाया है। ये फिल्म 15 अगस्त के दिन हिंदी समेत पांच भाषाओं में रिलीज होने वाली। जी हां, संजय दत्त की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ‘स्त्री 2’, ‘खेल खेल में’ और ‘वेदा’ से टकराने वाली है। यही कारण है कि संजय दत्त इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने प्रमोशन के दौरान कुछ ऐसा कह दिया जिसकी वजह से नया विवाद खड़ा हो गया। 

रेप सीन्स पर बोले संजय दत्त

दरअसल, गुरुवार के दिन एक कार्यक्रम में संजय दत्त से पूछा गया कि उन्हें साउथ की फिल्मों में नेगेटिव रोल्स करना इतना क्यों पसंद है? इसका जवाब देते हुए संजय दत्त ने कहा, “साउथ इंडस्ट्री (उद्योग) में बने रहना चैलेंजिंग है और मुझे लगता है कि नेगेटिव रोल मुझपर जचता है। दरअसल, वहां आपको बहुत कुछ करने को मिलता - मारने को मिलता है, मार खाने को मिलता है, अभी तो रेप सीन्स कट जाते हैं, वरना तो…। ये अच्छी बात है कि इतनी सारी फिल्में करने के बाद भी साउथ में आपको हर बार कुछ न कुछ नया करने को मिलता है।”

राम पोथिनेनी भी आएंगे नजर

बता दें, 'डबल आईस्मार्ट' में संजय दत्त के अलावा राम पोथिनेनी, काव्या थापर, सयाजी शिंदे, बानी जे, गेटअप श्रीनु, अली, मकरंद देशपांडे, झांसे समेत कई अन्य लोग भी हैं। 'डबल आईस्मार्ट' के अलावा संजय दत्त की हिंदी फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ भी रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ रवीना टंडन, पार्थ सामथान और खुशाली कुमार नजर आने वाले हैं। ये फिल्म जियो सिनेमा पर 9 अगस्त के दिन रिलीज होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें