Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSanjay Dutt denied the news of contesting Lok Sabha elections

संजय दत्त ने चुनाव लड़ने की खबरों से किया इनकार, कहा- अगर ऐसा होगा तो मैं खुद बताऊंगा

संजय दत्त को लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया कि वह कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ सकते हैं। इस पर एक्टर ने ट्वीट कर इससे इनकार किया और बताया कि उनका कोई इरादा नहीं है।

Shrilata लाइव हिन्दुस्तानMon, 8 April 2024 02:53 PM
share Share
Follow Us on

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर एक्टर संजय दत्त को लेकर यह चर्चा होने लगी कि वह चुनाव लड़ सकते हैं। जिसके बाद एक्टर ने इस पर सफाई दी और बताया कि उनका चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है और ना ही वह राजनीति में प्रवेश करने जा रहे हैं। दरअसल कई मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया कि वह हरियाणा से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार बन सकते हैं। एक्टर ने इन खबरों का खंडन किया और ट्वीट कर बताया कि इनमें कोई सच्चाई नहीं है।

राजनीत में नहीं आएंगे संजय दत्त

संजय दत्त ने सोमवार को एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘राजनीति में शामिल होने के बारे में सभी अफवाहों पर मैं विराम लगाना चाहूंगा। मैं किसी भी पार्टी को ज्वॉइन नहीं कर रहा हूं और ना ही चुनाव लड़ रहा हूं। अगर मैं राजनीति में जाने का फैसला करता हूं तो मैं खुद सबसे पहले इसकी घोषणा करूंगा। अभी तक मेरे बारे में जो खबरें चल रही हैं कृपया उस पर यकीन ना करें।’

परिवार के सदस्यों का राजनीति से नाता

संजय दत्त के परिवार के सदस्य राजनीति से जुड़े रहे हैं ऐसे में पहले भी उन्हें लेकर ऐसी चर्चाएं होती रही हैं कि वह राजनीति में आ सकते हैं। उनके पिता सुनील दत्त यूपीए सरकार में मंत्री थे। कांग्रेस पार्टी के टिकट पर उन्होंने मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से लगातार 5 बार जीत हासिल की। उनकी मृत्यु के बाद उनकी बेटी प्रिया दत्त ने पिता की विरासत को संभाला और वह उस सीट से जीतीं।

पाइपलाइन में ये फिल्में

संजय दत्त के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास फिल्म 'बाप' और 'वेलकम टू द जंगल' है। वह पिछली बार 'जवान' में कैमियो रोल में नजर आए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें