Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsandeep reddy vanga animal manushi chillar talks about choosing role between rashmika mandanna and tripti dimri

Animal में तृप्ति डिमरी और रश्मिका मंदाना में से किसका रोल करतीं मानुषी छिल्लर? एक्ट्रेस ने दिया जवाब

मानुषी छिल्लर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में एनिमल फिल्म की तारीफ की। इसी के साथ, उन्होंने फिल्म के किरदारों के बारे में बात की। मानुषी ने इस सवाल का भी जवाब दिया कि अगर उन्हें फिल्म में काम करने का मौका मिलता तो वो रश्मिका और तृप्ति में से किसका किरदार करना पसंद करतीं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 21 April 2024 03:08 PM
share Share
Follow Us on

मिस वर्ल्ड 2017 और एक्टर मानुषी छिल्लर ने एक इंटरव्यू में संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म एनिमल के बारे में बात की और एनिमल (2023) में रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी की सह-कलाकार रश्मिका मंदाना की भूमिका की भी प्रशंसा की।

एनिमल में काम करने का मिला था ऑफर?
ज़ूम के एक इंटरव्यू में मानुषी छिल्लर से एनिमल फिल्म में रोल दिए जाने की अफवाह पर सवाल किया गया। इस सवाल के जवाब में मानुषी ने कहा कि काश उन्हें इन अफवाहों के बारे में पता होता।

रश्मिका और तृप्ति में से किसका रोल करना पसंद करतीं मानुषी?

इसी इंटरव्यू के दौरान, मानुषी से पूछा गया कि अगर उन्हें एनिमल में काम करने का मौका मिलता तो रश्मिका और तृप्ति में से किसके रोल को चुनतीं? इसका जवाब देते हुए मानुषी ने कहा, "दोनों ही रोल बहुत दिलचस्प हैं, लेकिन मुझे रश्मिका का किरदार बहुत पसंद आया, क्योंकि जहां एक तरफ सभी आदमी एक-दूसरे के साथ लड़ रहे हैं, वहीं वह अपनी बात पर स्टैंड लेती नजर आईं। उन्होंने खड़े होकर एक आदमी का सामना किया. वह कहती हैं कि मुझे परवाह नहीं है कि तुम कौन हो, तुम बाहर क्या कर रहे हो और तुम कितने खतरनाक हो, और मैं तुम्हें जवाबदेह ठहराऊंगी.”

उन्होंने कहा कि रश्मिका के किरदार में एक आर्क था। यह एक बहुत अच्छा मौका था और उन्होंने बहुत अच्छा काम किया। इसलिए वह रश्मिका के किरदार को करना पसंद करतीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें