Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsandeep ready wanga wanted to cast sai pallavi in his first film arjun ready read

अर्जुन रेड्डी के लिए साई पल्लवी थीं डायरेक्टर की पहली पसंद, इसलिए नहीं बनी बात

  • डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने बताया कि वो अपनी तमिल फिल्म अर्जुन रेड्डी के लिए पहले साई पल्लवी को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन बात बनी नहीं। वो खुश हैं कि इतने सालों में एक्ट्रेस बदली नहीं हैं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 Feb 2025 09:20 AM
share Share
Follow Us on
अर्जुन रेड्डी के लिए साई पल्लवी थीं डायरेक्टर की पहली पसंद, इसलिए नहीं बनी बात

एक्टर विजय देवरकोंडा और शालिनी पांडे स्टारर तमिल फिल्म अर्जुन रेड्डी (2017) ने कमाल कर दिया था। फिल्म को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया था। हाल में डायरेक्टर ने बताया कि इस फिल्म के लिए वो साई पल्लवी को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन बात बन नहीं पाई। इस बात का ज़िक्र उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म थंडेल के प्री-रिलीज़ इवेंट में किया। डायरेक्टर ने साई पल्लवी की सराहना करते हुए उन्हें खास बताया।

संदीप ने बताया कि उन्होंने केरल के एक कोऑर्डिनेटर से संपर्क किया था, जिससे उन्हें बाद में पता चला कि वह असल में कोई कोऑर्डिनेटर था ही नहीं। संदीप ने जब उसे बताया कि वह अपनी फिल्म में साई पल्लवी को लेना चाहते हैं, तो उस व्यक्ति ने उनसे फिल्म के रोमांटिक सीन के बारे में पूछा। इस पर संदीप ने जवाब दिया, "यह तेलुगु सिनेमा में जो आमतौर पर होता है, उससे कहीं ज्यादा है।" इसके बाद उस कोऑर्डिनेटर ने उन्हें सलाह दी कि वह साई पल्लवी को लेने का विचार छोड़ दें, क्योंकि "वह लड़की तो बिना आस्तीन के कपड़े भी नहीं पहनती।"

साई पल्लवी, जो इस दौरान ऑडियंस में बैठी थीं, यह सुनकर मुस्कुराने लगीं। संदीप ने भी मुस्कुराते हुए कहा, "समय के साथ एक्ट्रेसेज बदलती रहती हैं, लेकिन साई पल्लवी को देखकर अच्छा लगता है कि वह बिल्कुल भी नहीं बदलीं। यह सच में बहुत बड़ी बात है।"

अर्जुन रेड्डी संदीप रेड्डी वांगा की पहली डायरेक्टेड फिल्म थी, जिसने खूब चर्चा बटोरी। इस फिल्म में विजय देवरकोंडा और शालिनी पांडे लीड रोल में थे। फिल्म को हिंदी में कबीर सिंह (2019) के रूप में रीमेक किया गया, जिसमें शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी ने लीड रोल निभाए थे। यह फिल्म दोनों एक्टर्स और डायरेक्टर के लिए शानदार रही। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 275 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें