Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsanam teri kasam pakistani actress mawra hocane had to leave three indian films read

पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन को छोड़नी पड़ी थी तीन भारतीय फिल्में, सनम तेरी कसम के किरदार को मिला खूब प्यार

  • सनम तेरी कसम की पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने खुलासा किया है कि उन्होंने तीन भारतीय फिल्में साइन की थी। लेकिन कई कारणों से उन्हें इन प्रोजेक्ट्स से हटना पड़ा। एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म की री-रिलीज की सफलता पर खुशी जाहिर की।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 Feb 2025 09:53 AM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन को छोड़नी पड़ी थी तीन भारतीय फिल्में, सनम तेरी कसम के किरदार को मिला खूब प्यार

2016 में रिलीज हुई रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'सनम तेरी कसम' ने हाल ही में अपनी री-रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की है। फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन और हर्षवर्धन राणे ने लीड रोल निभाया था। फिल्म को दोबारा रिलीज करने के बाद जबरदस्त प्यार मिल रहा है। इस बारे में एक्टर्स ने हाल में एक इंटरव्यू में अपनी खुशी जाहिर की। बातचीत के दौरान मावरा ने बताया कि उन्होंने 3 भारतीय फिल्म साइन की थीं जो कभी बन नहीं पाई। उन्हें उन प्रोजेक्ट्स से हटना पड़ा।

मावरा होकेन ने हाल ही में फरीदून शाहरयार के साथ एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने तीन भारतीय फिल्मों के लिए साइन किया था, लेकिन कई अलग कारणों से उन्हें उन प्रोजेक्ट से हटना पड़ा। उन्होंने इस पर ज्यादा जानकारी नहीं दो है, सिर्फ यह कहा कि वह अब उन फिल्मों का हिस्सा नहीं हैं और उन पर चर्चा करना सही नहीं होगा। मावरा ने यह भी बताया किया कि वह उन प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करना पसंद नहीं करतीं जिन्हें वह पूरा नहीं कर सकीं, ताकि उन पर काम कर रही टीम का सम्मान बना रहे। फिलहाल एक्टर्स और डायरेक्टर्स फिल्म की सफलता को एन्जॉय कर रहे हैं।

फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद इसके सीक्वल को लेकर डायरेक्टर जोड़ी विनय सप्रू और राधिका राव ने कहा कि वे 'सनम तेरी कसम 2' पर काम शुरू करने के इच्छुक हैं। हालांकि, फिल्म के प्रोड्यूसर के साथ विवाद की खबर सामने आई है। अब फैंस सनम तेरी कसम की अधूरी लव स्टोरी के सीक्वल को देखने का इंतजार कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें