Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsanam teri kasam directors recalled how salman khan helped them and sign a film for them

सलमान खान ने किया था सनम तेरी कसम के डायरेक्टर्स को सपोर्ट, हाथ में स्क्रिप्ट देखकर कर ली थी फिल्म

  • सनम तेरी कसम के डायरेक्टर विनय सप्रू और राधिका राव ने बताया कि कैसे सालों पहले सलमान खान ने उनके हाथ में स्क्रिप्ट देखकर फिल्म करने के लिए हामी भर दी थी। हालांकि, फिल्म को बॉक्स ऑफिस सफलता नहीं मिली थी।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 Feb 2025 08:08 AM
share Share
Follow Us on
सलमान खान ने किया था सनम तेरी कसम के डायरेक्टर्स को सपोर्ट, हाथ में स्क्रिप्ट देखकर कर ली थी फिल्म

फिल्म 'सनम तेरी कसम' की दोबारा रिलीज ने ऑडियंस का दिल जीत लिया है और यह उम्मीद से दोगुना प्यार हासिल कर रही है। 2016 में रिलीज हुई इस फिल्म को अब एक नई पहचान मिल रही है, जिससे फिल्म की पूरी टीम बेहद खुश है। इस फिल्म को विनय सप्रू और राधिका राव ने डायरेक्ट किया था। फिल्म की सफलता से दोनों बेहद खुश हैं। हाल में एक इंटरव्यू में डायरेक्टर्स ने उनकी फिल्म को मिल रहे प्यार के लिए खुशी जाहिर की। साथ ही बताया कि कैसे मुश्किल वक्त में सलमान खान ने उन्हें सपोर्ट किया था।

ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में, विनय ने एक खास पल को याद किया जब सलमान खान ने बिना किसी हिचकिचाहट के उनकी फिल्म करने की हामी भर दी थी। उन्होंने बताया, "हम अपने साथ स्क्रिप्ट और गानों के लेकर चलते थे। एक दिन, हम गैलेक्सी अपार्टमेंट्स पहुंचे और किसी से मिलने गए। तभी सलमान खान ने हमें देखा और पूछा, ‘तुम लोग यहां क्या कर रहे हो?’ हमने जवाब दिया, ‘हम नैरेशन देने आए हैं।’ फिर उन्होंने हमें अंदर बुलाया और कुछ देर बाद कहा, ‘मुबारक हो, मैं तुम्हारी फिल्म कर रहा हूं।’” उन्होंने आगे बताया, "हम बस दो लोग थे, जो एक फिल्म बनाने की कोशिश कर रहे थे, और हमारे सामने एक सुपरस्टार खड़ा था। उन्होंने कहा, ‘मैंने तुम्हारा काम नहीं देखा, लेकिन मैं तुम्हारी फिल्म कर रहा हूं। अब मुझे स्क्रिप्ट सुनाओ।’ यह किस्मत ही है जो आम इंसानों और सितारों को एक साथ लाती है।" सलमान ने डायरेक्टर्स के साथ फिल्म ‘लकी-नो टाइम फॉर लव’ की थी। हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई।

सनम तेरी कसम के डायरेक्टर्स ने अपने बुरे दिनों को याद करते हुए बताया कि जब उन्हें कोई नहीं पूछ रहा था, वो मुश्किल दौर से गुजर रहे थे तब सलमान उनके साथ खड़े थे। फिल्म सनम तेरी कसम के दौरान भी सलमान खान एक एक ट्वीट ने उनकी बहुत मदद की थी।

अब जब ‘सनम तेरी कसम’ को नई सफलता मिल रही है, तो इसके सीक्वल की चर्चा तेज हो गई है। इस पर बोलते हुए विनय ने कहा कि हर डायरेक्टर की विशलिस्ट में सलमान खान होते हैं। वो फिल्म लकी के बाद से ही उन्हें दोबारा डायरेक्ट करने के बारे में सोच रहे हैं। दोनों के पास सलमान के लिए स्क्रिप्ट भी तैयार है। विनय ने उम्मीद जताते हुए कहा, "हर महीने हम उनके पास जाते हैं, उनसे मिलते हैं और कहते हैं, ‘गुड मॉर्निंग सर।’ यह हमारा यूनिवर्ससे की गई एक प्रार्थना है कि एक दिन वह हमें फिर से मौका दें।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें