Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSanam Teri Kasam Day 3 Weekend Collection Broke Original Release Record on Box Office

'सनम तेरी कसम' की कमाई ने फिर तोड़े रिकॉर्ड, नई फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर हालत पतली

  • Sanam Teri Kasam Box Office Collection: सनम तेरी कसम की कमाई का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है। ओपनिंग डे कलेक्शन और नेट लाइफटाइम कलेक्शन के बाद अब इस फिल्म ने लाइफटाइम ग्रॉस कलेक्शन और फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 Feb 2025 06:42 AM
share Share
Follow Us on
'सनम तेरी कसम' की कमाई ने फिर तोड़े रिकॉर्ड, नई फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर हालत पतली

Sanam Teri Kasam Box Office Collection: साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'सनम तेरी कसम' को मेकर्स ने वैलेंटाइन वीक में फिर एक बार रिलीज कर दिया है। गजब की बात यह है कि फिल्म अपनी ऑरिजनल रिलीज में जो कमाल नहीं कर पाई थी वो अब करके दिखा रही है। फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन ही इसकी ऑरिजनल रिलीज से 3 गुना ज्यादा रहा है और दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 15% की धांसू ग्रोथ नजर आई। फिल्म की कमाई का ग्राफ रविवार को फिर ऊपर गया और इसने फिर एक बार कलेक्शन के मामले में अपनी ही कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

सनम तेरी कसम वीकेंड कलेक्शन

'सनम तेरी कसम' का ऑरिजनल रिलीज के वक्त फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन महज 4 करोड़ 66 लाख रुपये रहा था, लेकिन अब जब साल 2025 में इसे री-रिलीज किया गया है तो पहले ही वीकेंड में इस फिल्म ने 15 करोड़ रुपये का बिजनेस करके मेकर्स को मालामाल कर दिया है। इस फिल्म ने अपने ही ग्रॉस लाइफटाइम कलेक्शन का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फिल्म की कमाई के आंकड़े सैकनिल्क ने अपनी एक रिपोर्ट में जारी किए हैं और बताया है कि मेकर्स को री-रिलीज का ख्याल टीवी पर इस फिल्म को लेकर पॉपुलैरिटी की वजह से भी आया। बता दें कि हर्षवर्धन राणे ने खुद फैंस के साथ जाकर यह फिल्म थिएटर्स में देखी है।

फिल्म की IMDb रेटिंग और बजट

फिल्म के प्रमोशन के लिए हर्षवर्धन अपना वही आइकॉनिक कोट पहनकर थिएटर्स में पहुंचे और फैंस उन्हें वहां देखकर दीवाने हो गए। ऑरिजनल रिलीज के वक्त फिल्म की कहानी क्रिटिक्स को इंप्रेस करने में कामयाब रही थी। फिल्म की IMDb रेटिंग 7.6 है, लेकिन खास बज नहीं होने और अन्य कारणों के चलते यह फिल्म अपनी ऑरिजनल रिलीज के वक्त खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। तकरीबन 25 करोड़ रुपये की लागत में बनी यह फिल्म उस वक्त जो कमाल नहीं कर पाई वो अब करके दिखा रही है।

लाइमटाइम कमाई का टूटा रिकॉर्ड

दिलचस्प बात यह है कि हर्षवर्धन राणे और मावरा हॉकेन स्टारर यह फिल्म इसके साथ ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई नई फिल्मों को भी घुटनों पर लाने में कामयाब रही है। लवयापा और बैडएस रवि कुमार जैसी नई रिलीज भी थिएटर्स में 'सनम तेरी कसम' के आगे पानी मांगती नजर आ रही हैं। फिल्म का साल 2016 में ग्रॉस लाइफटाइम कलेक्शन 9 करोड़ 11 लाख रुपये रहा था जिसे अपनी री-रिलीज में यह फिल्म ऑलरेडी तोड़ चुकी है। तो देखना यह होगा कि अब आगे यह और कौन से नए कीर्तिमान रचती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें