'बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर', शाहरुख की 'जवान' के डायलॉग पर समीर वानखेड़े का जवाब
- शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार करके कार्रवाई करने वाले ऑफिसर समीर वानखेड़े ने एक पॉडकास्ट में उस डायलॉग का जवाब दिया है जो SRK की फिल्म से काफी चर्चा में रहा था।
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी का मामला काफी चर्चा में रहा था। एक्टर के बेटे ड्रग्स मामले में अरेस्ट किया गया था और इस दौरान पूर्व NCB डायरेक्टर समीर वानखेड़े काफी चर्चा में रहे। मामला धीरे-धीरे ठंडा पड़ गया और फिर जब शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' रिलीज हुई, तो इसका एक डायलॉग काफी फेमस हुआ, कि 'बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर'। लोगों ने इस डायलॉग को सीधे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी से जोड़कर देखा। अब एक पॉडकास्ट में जब समीर वानखेड़े से SRK की फिल्म के इस डायलॉग को लेकर सवाल किया गया तो सुनिए उन्होंने क्या कहा।
'जवान' के डायलॉग पर समीर का जवाब
समीर वानखेड़े से गौरव ठाकुर के पॉडकास्ट में पूछा गया कि वह मीडिया में वायरल हुई उस चैट के बारे में क्या कहना चाहेंगे, जिसके बारे में कहा जाता है कि शाहरुख खान ने उनके बेटे को छोड़ देने और मामले को ज्यादा ना खींचने के लिए कहा था। इस मामले पर समीर वानखेड़े ने कहा कि अभी भी मामला कोर्ट के सामने है इसलिए वो इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहते हैं और वह किसी का नाम लेकर उसे फेमस नहीं करना चाहते हैं। समीर वानखड़े से इसके बाद जव शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के डायलॉग को लेकर सवाल किया गया तो वह इस बारे में बोले कि वह फिल्में ज्यादा नहीं देखते हैं और इस तरह के शब्दों को बहुत चीप मानते हैं।
"भारतीय संस्कृति में इस तरह के शब्द..."
समीर वानखड़े ने इस पॉडकास्ट में जवाब दिया, "जहां तक इन डायलॉग्स की बात है तो मैं फिल्में देखता नहीं हूं... ज्यादा नहीं देखता हूं फिल्में। तो ये जो शब्द हैं, बाप-बेटा... ये बहुत ही चीप ग्रेड शब्द लगते हैं मुझे। हमारी भारतीय संस्कृति में इस तरह के शब्द इस्तेमाल नहीं करते हैं। तो ये सब रोड साइड डायलॉग्स हैं और इन रोड साइड डायलॉग्स को लेकर... मेरा मतलब मैं खुद से यह उम्मीद नहीं करता हूं कि इस लेवल पर जाकर मैं ऐसे रोड साइड डायलॉग्स के जवाब दूं।"
शाहरुख खान के बेटे पर लगे थे ये आरोप
बता दें कि फिल्म 'जवान' के कई ऐसे डायलॉग थे जिन्हें शाहरुख खान और उनके बेटे की जिंदगी से जोड़कर देखा गया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। बात आर्यन खान पर लगे आरोपों की करें तो एक्टर के बेटे को ड्रग्स लेने और दूसरों तक पहुंचाने जैसे गंभीर आरोप लगे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।