Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSamay Raina Mocks Trolling As He Face Backlash On Deepika Padukone Depression

बाज नहीं आ रहे समय रैना! दीपिका पादुकोण का मजाक बनाने के बाद अब बोल रहे- प्लीज मेरे…

यूट्यूबर समय रैना हाल ही में अपने शो को लेकर चर्चा में हैं क्योंकि उनके शो के लेटेस्ट एपिसोड में एक कंटेस्टेंट ने दीपिका पादुकोण के डिप्रेशन का मजाक बनाया और बाकी जज और समय ने उन्हें सपोर्ट किया।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 03:07 PM
share Share
Follow Us on

कॉमेडियन समय रैना का शो इंडियाज गॉट लेटेंट तबसे काफी चर्चा में है जबसे उनके शो में एक कंटेस्टेंट ने दीपिका पादुकोण के डिप्रेशन का मजाक बनाया। समय को इस पर काफी नेगेटिविटी का भी सामना करना पड़ा और उन्हें ट्रोल भी किया गया। लेकिन लगता है समय को इससे फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने तो ट्रोल करने वाले लोगों को अपना जवाब दिया है।

क्या बोले समय

समय ने उस वायरल वीडियो पर कमेंट किया है जिसमें कई लोग उनपर गुस्सा कर रहे हैं। समय ने लिखा कि दोस्तों ये गलत है। आप ऐसे ट्विटर पर अपना गुस्सा नहीं दिखा सकते। प्लीज मेरे यूट्यूब कमेंट्स सेक्शन में अपना गुस्सा निकालो ताकि मुझे ऐड रेवेन्यू तो मिले। समय के इस कमेंट पर भी यूजर्स उन्हें बहुत सुना रहे हैं।

क्या है मामला

इस शो के बारे में बता दें कि इसके लेटेस्ट एपिसोड में जज पैनल में तनमय भट्ट, रघु राम, डॉक्टर सिड वारियर और बलराज सिंह घई थे। वहीं एक कंटेस्टेंट दीपिका और रणवीर सिंह की बेटी दुआ को लेकर बोलते हैं कि दीपिका पादुकोण हाल ही में बेटी बनी हैं, अच्छी बात है। अब उन्हें पता चलेगा कि असल में डिप्रेशन क्या है। इस कमेंट पर सभी जज हंसते हैं। वहीं कंटेस्टेंट आगे बोलते हैं कि मैं ब्रेकअप वाले डिप्रेशन की इंसल्ट नहीं कर रहा।

बता दें कि दीपिका ने डिप्रेशन पर हमेशा खुलकर बात की है। इतना ही नहीं उन्हें पहले भी इस पर नेगेटिविटी का सामना करना पड़ा था। लेकिन तब भी दीपिका ने इसे इग्नोर करके सभी को डिप्रेशन को लेकर जागरुक करना चाहा है। खैर देखते हैं कि दीपिका और रणवीर इस पर क्या रिएक्ट करते हैं।

प्रोफेशनल लाइफ

दीपिका की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह हाल ही में सिंघम अगेन में नजर आई हैं। अजय देवगन की इस फिल्म में उनका कैमियो था जिसे काफी पसंद किया गया। दीपिका ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर अभी तक कोई अनाउंसमेंट नहीं की है। हालांकि ऐसी खबरें हैं कि वह अब तेलुगु फिल्म SSMB29 में दिखेंगी जिसमें महेश बाबू उनके साथ होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें