Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSamantha Ruth Prabhu Says People Call Her Second Hand After Divorce With Naga Chaitanya

सामंथा रुथ प्रभु को नागा से तलाक के बाद लोगों ने कहा ‘सेकेंड हैंड’, बोलीं- शर्म आती है कि आप…

सामंथा रुथ प्रभु ने बताया कि जब उनका नागा चैतन्य से तलाक हुआ तब उन्हें लोगों के नेगेटिव कमेंट्स का सामना करना पड़ा था। कई ने तो उन्हें कई भद्दे नाम दिए जिनसे वह काफी हर्ट हुई थीं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 26 Nov 2024 05:58 PM
share Share
Follow Us on
सामंथा रुथ प्रभु को नागा से तलाक के बाद लोगों ने कहा ‘सेकेंड हैंड’, बोलीं- शर्म आती है कि आप…

सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य के तलाक को काफी समय हो गया है, लेकिन आज भी दोनों को लेकर चर्चा होती रहती है। अब सामंथा ने तलाकशुदा होने पर उन्हें जो लेबल मिले हैं उस बारे में बताया। सामंथा ने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने इन लेबल्स को स्वीकार किया ताकि वो उन्हें हर्ट ना करें।

लोगों ने दिए भद्दे नाम

गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में सामंथा ने कहा, 'जब एक महिला का तलाक होता है तब आपको उसके साथ काफी शर्म महसूस करवाई जाती है। मुझे काफी कमेंट आए जैसे सेकेंड हैंड, यूस्ड, वेस्टेड लाइफ। आपको इस जगह तक पहुंच दिया जाता है कि आपको लगता है कि आप फेलियर हो। आपको लगता है जैसे आपने अपराध किया हो, आपको शर्म आती है कि आप कभी शादीशुदा होते हो और अब नहीं। ये लड़कियों और परिवार वालों के लिए काफी मुश्किल भरा रहता है।'

शादी के आउटफिट को रीक्रिएट करने पर

सामंथा ने फिर अपने वेडिंग ड्रेस को रीक्रिएट करने पर कहा, 'शुरू में काफी हर्ट हुआ। लेकिन फिर मैंने सोचा कि मैं अलग हो गई हूं, मेरा तलाक हो गया है। चीजें हमेशा फेयरीटेल नहीं होती, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैं कॉर्नर में बैठी रहूं और रोती रहूं और दोबारा जीने का ना सोचूं। वो बदला लेने जैसा नहीं था हालांकि वो ऐसा लग रहा था। जहां सब खत्म हुआ वहीं से सब शुरू होता है। मैं खुश हूं, अच्छा काम कर रही हूं शानदार लोगों के साथ और लाइफ में आगे देख रही हूं।'

बता दें कि सामंथा और नागा की मुलाकात साल 2010 में हुई थी फिल्म की शूटिंग के दौरान। इसके बाद दोनों ने डेट करना शुरू किया और फिर साल 2017 में दोनों ने शादी की। लेकिन फिर साल 2021 में सामंथा ने सोशल मीडिया से अक्किनेनी सरनेम हटा दिया जिससे दोनों के अलग होने की अफवाह आई और फिर दोनों ने कुछ दिनों बाद सोशल मीडिया पर अलग होने की घोषणा की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें