Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSamantha Ruth Prabhu Father Joseph Prabhu Passes Away Actress Shares Heartbreaking Post

सामंथा रुथ प्रभु के पिता का हुआ निधन, एक्ट्रेस ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

  • सामंथा रुथ प्रभु के पिता जोसेफ प्रभु अब इस दुनिया में नहीं रहे। सामंथा ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता के लिए इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 29 Nov 2024 04:45 PM
share Share
Follow Us on
सामंथा रुथ प्रभु के पिता का हुआ निधन, एक्ट्रेस ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

साउथ सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु के पिता जोसेफ प्रभु का निधन हो गया है। ये दुखद सामाचार खुद सामंथा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दिया है। सामंथा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, “बाय डैड! तब तक के लिए जब तक हमारी दोबारा मुलाकात नहीं होती।” इसके साथ ही सामंथा ने दिल टूटने वाला इमोजी भी शेयर किया है।

मुश्किल दौर से गुजर रही हैं एक्ट्रेस

सामांथा के लिए ये बहुत मुश्किल वक्त है। उनके पिता का निधन हो गया। उनके एक्स हसबैंड नागा चैतन्य की शादी हो रही है। वहीं वह खुद Myositis नाम की खतरनाक ऑटोइम्यून बीमारी का सामना कर रही हैं।

यहां देखिए सामंथा का पोस्ट

सामंथा का पोस्ट

सामंथा के परिवार में कौन-कौन है?

बता दें, सामंथा का जन्म 28 अप्रैल, 1987 को अलाप्पुझा, केरल में हुआ है। उनके पिता जोसेफ तेलुगू थे और मां निनेट प्रभु मलयाली हैं। जोसेफ और निनेट ने चेन्नई में ही सामंथा की परवरिश की है। सामंथा के परिवार में अब उनकी मम्मी और उनके दो बड़े भाई (जोनथ और डेविड) हैं।

पिता के साथ बहुत अच्छे नहीं थे सामंथा के रिश्ते

हाल ही में, सामंथा ने अपने पिता जोसेफ प्रभु के साथ अपने "तनावपूर्ण" रिश्ते के बारे में खुलकर बात की थी। सामंथा ने गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था, “मैंने पूरी लाइफ, वैलिडेशन पाने में लगा दी। पहले मुझे लगता था कि सारे मां-बाप ऐसे ही हाेते हैं, लेकिन बाद में समझ आया कि सब ऐसे नहीं होते। मतलब मैं अगर अच्छे नंबर लाती थी तो वो कहते थे, तुम इतनी होशियार नहीं हो। भारत का एजुकेशन सिस्टम ऐसा ही है। कोई भी फर्स्ट आ जाता है। उनकी वजह से मैं बहुत लंबे समय तक यही मानती रही कि मैं होशियार नहीं हूं और उतनी अच्छी नहीं हूं।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें